अपडेटेड 16 August 2024 at 11:03 IST

उत्तराखंड में नर्स के साथ दरिंदगी, मजदूर ने किया रेप फिर मार डाला; झाडि़यों में मिली अर्द्धनग्न लाश

कोलकाता में महिला डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्या के मामले के बाद अब उत्तराखंड से सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand nurse raped, murdered
Uttarakhand nurse raped, murdered | Image: Pixabay

Uttarakhand Nurse Rape and Murdered: कोलकाता में महिला डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्या के मामले के बाद अब उत्तराखंड से सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है। रुद्रपुर में 33 साल की नर्स को एक शख्स ने रेप करके मौत के घाट उतार दिया। उसने शराब के नशे में वारदात अंजाम दी। बड़ी बेरहमी से हत्या करके लाश को झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है। इस हैवान की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है जो बरेली का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद वो बरेली आया था और पत्नी को लेकर राजस्‍थान भाग गया। पुलिस ने राजस्‍थान से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।

30 जुलाई लापता हुई नर्स,  8 अगस्त को मिली लाश

उधम सिंह नगर जिले के SSP डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि मृतका वसुंधरा अपार्टमेंट बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी और उत्तराखंड के रुद्रपुर मे एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ रुद्रपुर के ऊधम सिंह नगर शहर में बिलासपुर कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी। आरोपी का नाम धर्मेंद्र निवासी तुरसापट्टी थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश है, जिसे राजस्थान के जोधपुर से दबोचा गया।

Advertisement

मृतका का फोन आरोपी की पत्नी खुशबू चला रही थी। नर्स 30 जुलाई की शाम को लापता हुई थी, जब वह अपने घर लौट रही थी, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी बहन ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। तलाश करते हुए पुलिस वारदातस्थल तक पहुंची और 8 अगस्त की सुबह नर्स की कंकाल बन चुकी लाश डिबडिबा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में मिली। वारदात लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गई, लेकिन इस दौरान रेप भी किया गया।

सिर पटका, पत्थर से कुचला, चुन्‍नी से गला घोंटा

Advertisement

SSP मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी गुनाह कबूला और बताया कि उसने वारदात कैसे अंजाम दी? आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि वह शराब के नशे में था। उसने बस स्टैंड से नर्स को अकेले जाते हुए देखा तो वह उसके पीछे-पीछे हो लिया। जब वह घर के पास पहुंची तो पीछे से उसका मुंह दबोचकर उसे झाड़ियों में ले गया। नर्स ने विरोध किया तो सिर पटककर मारा।

इससे वह चोटिल हो गई। उसका रेप किया और चुन्नी से गला घोंट दिया। जब वह मर गई तो पत्थर मार-मारकर उसका सिर और चेहरा कुचल दिया, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके, लेकिन पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले तो एक शख्स नर्स के पीछे जाता दिखा। उसकी शिनाख्त करने के प्रयासों के बीच मृतका का मोबाइल ट्रेस हो गया और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें- नीला कार्पेट, लाल कंबल, आंख में चश्‍मा...कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में हुआ कंपा देने वाला खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 11:03 IST