Published 22:22 IST, August 28th 2024
'मैं रात में दोस्त के साथ आ रही थी, दो कार ने घेर लिया, 10 लोग थे...', हलद्वानी में खौफनाक वारदात
उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दो गाड़ियों में 10 मनचलों ने बैठकर खूब हुड़देग मचाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की।
देश के कई हिस्सों से महिलाओं के साथ अपराध की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उत्तराखंड के हल्द्वानी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक युवती कार में बैठकर अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ कहीं से आ रही थी, तभी अचानक से दो कार में कुछ आवारा लड़के आए और हुड़दंग मचाने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
वीडियो सोशल मीडिया पर प्राची जोशी नाम की एक एक्स यूजर ने शेयर किया और लिखा, "यह वीडियो हल्द्वानी की एक महिला ने शेयर किया है, जिसने बताया कि "आज रात को ही मैं अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी और अचानक 10 लोगों से भरी दो गाड़ियों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की। यह घटना हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड पर हुई।"
हल्द्वानी पुलिस ने मनचलों को सिखाया सबक
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन मनचलों को गिरफ्तार कर सबक सिखाया। इसे लेकर पुलिस ने कहा, "हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर FIR पंजीकृत किया गया है। वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। कड़ी कार्यवाही की जा रही है।"
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी किया जब्त
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और उसमें सवार हल्द्वानी निवासी युवकों को चिन्हित करने के बाद पीड़ित युवतियां भी सामने आयीं और उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रामपुर रोड के रहने वाले नरेंद्र बिष्ट एवं रोहित तिवारी, फ्रेंडस कॉलोनी के पंकज रावत तथा बरेली रोड के रहने वाले अमन कपूर के रूप में हुई है।
Updated 22:22 IST, August 28th 2024