अपडेटेड 18 January 2025 at 20:00 IST
उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ के बीच नर्सिंग छात्रा ई-रिक्शे से कूदी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
UP के पीलीभीत जिले में नर्सिंग की एक छात्रा छेड़छाड़ के बीच चलते ई-रिक्शे से कूद गयी। पुलिस ने घटना के लगभग 12 घंटे बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नर्सिंग की एक छात्रा छेड़छाड़ के बीच चलते ई-रिक्शे से कूद गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने घटना के लगभग 12 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, सुनगढ़ी थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के आरोपी को पुरनपुर किंग ढाबा के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम दहिया ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आईटीआई शिक्षक सतनाम सिंह (पूरनपुर क्षेत्र निवासी) के रूप में हुई, जिसे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीलीभीत के बरखेड़ा थानाक्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक महिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही और इसी सिलसिले में वह प्रतिदिन गांव से शहर आती है।
Advertisement
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) की छात्रा ने शिकायत में आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह जब वह नौगवां चौराहे के पास से ई-रिक्शे में महिला अस्पताल जाने के लिए सवार हुई तो वाहन में पहले से सवार आरोपी ने दूधिया मंदिर के पास पहुंचते ही उसे फब्तियां कसी और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
पुलिस के अनुसार, घबराई छात्रा ने चलते ई रिक्शा से छलांग लगा दी, जिससे उसे चोट भी आई हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गया और मौके पर उपस्थित लोगों एवं पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की गंभीरता पर मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की।
अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य और अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 20:00 IST