Published 17:08 IST, September 22nd 2024
मुजफ्फरनगर में मर्डर; दुकानदार ने नहीं दिया तंबाकू, भाला लेकर चढ़ बैठे तीन भाई और...
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के कथित तौर पर तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर तीन व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर दी।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के कथित तौर पर तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर तीन व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कुरथल गांव में हुई।
बुढ़ाना थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर दुकानदार राजवीर कश्यप (50) पर शराब के नशे में तीन भाइयों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कश्यप समुदाय के आक्रोशित लोग कश्यप एकता संगठन के जिला महासचिव सुशील कुमार के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए।
इस बीच, क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन भाइयों दीपक, टिल्लू और मंगू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। सीओ ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के तीन दल गठित किये गए हैं।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 17:09 IST, September 22nd 2024