sb.scorecardresearch

अपडेटेड 22:52 IST, February 5th 2025

उप्र: नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया।

Follow: Google News Icon
  • share
French Woman Tortures, Starves Teen Daughter to Death As She Looked Like Her Father
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के अनुसार, परिवार ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात को पड़ोसी रविंद्र ने लड़की से छेड़छाड़ की थी और जब परिवार ने घटना को लेकर रविंद्र से पूछा तो पहले वह लौट गया लेकिन बाद में अपने भाई संजीव को साथ लेकर आया।

प्राथमिकी में आरोप लगाया कि इस दौरान मारपीट हुई, जिसमें लड़की और उसके पिता घायल हो गए।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद लड़की की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बीसलपुर थाने के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने हत्या का मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पब्लिश्ड 22:52 IST, February 5th 2025