अपडेटेड 20 July 2024 at 09:44 IST

Whatsapp पर दोस्‍ती, नशा देकर दो साल तक रेप...आकाश बनकर अलीगढ़ के आकिब ने की हैवानियत की हदें पार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लव जिहाद का मामले सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर युवती से दो सालों तक रेप किया।

Follow : Google News Icon  
Aligarh love jihad
अलीगढ़ लव जिहाद | Image: PTI

Love Jihad: देश में लव जिहाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने अपनी पहचान बदलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

दरअसल, अलीगढ़ में एक आकिब नाम के युवक ने कथिततौर पर आकाश बनकर लड़की को प्यार के जाल में फंसाया। इतना नहीं उसने युवती के साथ दो सालों तक रेप को अंजाम दिया। साथ ही लड़की के सामने धर्म परिवर्तन की भी शर्त रख दी। हद तो तब हो गई जब आकिब उर्फ आकाश ने बंदूक की नोंक पर महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

कैसे हुई मुलाकात?

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हुई। दोनों अच्छे दोस्त बने तो नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान शारीरिक संबंध बनाए गए। हालांकि जब युवती को आकाश की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब युवती को आकाश के मुस्लिम होने की बात पता चली तो वो विरोध पर उतर आई। इसी के बाद आरोपी ने उसके परिवार वालों को तमंचे की नोंक पर डराया-धमकाया और युवती के साथ दो सालों तक रेप करता रहा। आरोप है कि युवती को उसने नशीली दवाईयों का सेवन भी कराया। साथ ही निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का दवाब बनाना भी बरकरार रखा।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

मामले में अलीगढ़ के सीओ राकेश कुमार शिसौदिया ने कहा- ‘पीड़िता ने एक लड़के पर आरोप लगाया कि उसने अपना वास्तविक नाम छुपाकर गलत नाम बताकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए तथा फोटो से ब्लैकमेल किया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु 3 टीम रवाना कर दी गई हैं। पीड़िता का मेडिकल कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।’

Advertisement

#WATCH अलीगढ़(यूपी): राकेश कुमार शिसौदिया (सीओ, अलीगढ़) ने कहा, "पीड़िता ने एक लड़के पर आरोप लगाया कि उसने अपना वास्तविक नाम छुपाकर गलत नाम बताकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए तथा फोटो से ब्लैकमेल किया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त के… pic.twitter.com/T0cpmWmh5a

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आकाश उर्फ आकिब की ये हरकतें युवती के बर्दाश्त से बाहर होती चली गई। युवती हिम्मत जुटाकर हिंदू संगठन के लोगों के साथ थाना पहुंची। युवती की तहरीर पर बन्नादेवी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब युवती का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं आरोपी को धर दबोचने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें: विश्व नेता बनने पर... PM मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने दी बधाई

 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 09:11 IST