अपडेटेड 19 December 2023 at 16:57 IST
जब डॉन को हुआ था प्यार, चाकू लेकर दाऊद पहुंचा माशूका के घर, दोनों ने एक-दूजे की आंखों में देखा...
पत्रकार और लेखक एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब 'डोंगरी टू दुबई: सिक्स डिकेड ऑफ मुंबई माफिया' में दाऊद इब्राहिम की लव स्टोरी का जिक्र किया है।
- भारत
- 3 min read

'...आतंकवादी की प्रेम कहानी नहीं होती लाले', दिलजले फिल्म में अमरीश पूरी की भारी-भरकम आवाज में अजय देवगन के लिए बोला गया ये डॉयलॉग खूब चला था। उसी वक्त दुबई में बैठा एक शख्स, जिसे 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही थी, जो कुछ ही सालों में आतंक का आका बन गया था; सोच रहा होगा कि प्रेम कहानी होती तो है भले मुकम्मल ना हो। जी हां उस ग्लोबल टेररिस्ट का नाम है दाऊद इब्राहिम, जिसके मौत की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
खबर में आगे पढ़ें
- एक पंजाबी लड़की से एकतरफा प्यार करता था दाऊद इब्राहिम
- दाऊद की शिद्दत देख लड़की भी हार बैठी दिल
- घरवालों ने किया लड़की को कैद तो चाकू लेकर पहुंच गया दाऊद
एक झलक के लिए घंटो इंतजार करता था दाऊद
पत्रकार और लेखक एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब 'डोंगरी टू दुबई: सिक्स डिकेड ऑफ मुंबई माफिया' में दाऊद इब्राहिम की लव स्टोरी का जिक्र किया है। किताब में लिखा है कि मुंबई के मुसाफिर खाना में दाऊद एक दुकान चलाया करता था। इसी दुकान के बगल में एक लड़की रहा करती थी जो पंजाबी थी। दाऊद उस लड़की से एकतरफा प्यार करने लगा। उसकी एक झलक के लिए वो घंटों बस स्टॉप पर इंतजार करता था। किताब के मुताबिक दाऊद की शिद्दत देख लड़की भी उसे दिल दे बैठी।
Advertisement
जब घरवालों को पता चली अफेयर की कहानी
जब सुजाता के अफेयर की बात घरवालों तक पहुंची तो बड़ा हंगामा हुआ। दाऊद मुसलमान था और तबतक उसकी गिनती इलाके के बदमाश के रूप में होने लगी थी। लड़की के पिता ने उसका बाहर निकलना बंद कर दिया। जब दाऊद को इस बात की खबर मिली तो वो तिलमिला गया और चाकू लेकर लड़की के घर पहुंच गया।
Advertisement
'वो किससे शादी करना चाहती हैं, इसका फैसला वो खुद करे'
घर का दरवाजा पीट-पीटकर दाऊद ने पूरे मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया। लड़की के पिता ने जब दरवाजा खोला तो दाऊद ने गुस्से में कहा, 'वो किससे शादी करना चाहती है, इसका फैसला उसे करने दो।' इसपर लड़की के पिता ने जवाब दिया, वो आजाद है लेकिन अगर उसने तुम्हें चुना तो मैं और उसकी मां कूदकर जान दे देंगे । वो तुमसे शादी तो कर लेगी लेकिन अनाथ हो जाएगी। इतना सुनते ही दाऊद ने लड़की की तरफ देखा, वो सिसक रही थी और आंख में अलगाव का दर्द लिए उसने कहा- दाऊद मैं तुमसे शादी नहीं कर पाऊंगी, हमारा साथ संभव नहीं है। ये सुनकर दाऊद के पैरों तले जमीन खिसक गई और रोता हुआ वो वहां से चला गया। इस तरह एक डॉन की प्रेम कहानी का अंत हो गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 December 2023 at 14:45 IST