अपडेटेड 14 July 2024 at 11:44 IST

Mangaluru: मंगलुरु में एक दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

Mangaluru: मंगलुरु में एक दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Hyderabad Shocker: 2 Salesman Spike Woman's Drink, Rapes Her Inside Car, Both Arrested
Hyderabad Shocker: 2 Salesman Spike Woman's Drink, Rapes Her Inside Car, Both Arrested | Image: Representative

Mangaluru: कर्नाटक के मंगलूरु शहर में एक दुकान से 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने आठ जुलाई की रात यहां कैपिटेनियो इलाके में किराने की एक दुकान का शटर तोड़कर 10.2 लाख रुपये की चोरी की थी।

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नजीर हुसैन खान (27) और इलियास खान (22) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नौकरी की तलाश में कुछ दिन पहले ही मंगलुरु आये थे। शहर में कैपिटेनियो इलाके में घूमते समय उनकी नजर बी.एच. ट्रेडर्स नामक दुकान पर पड़ी। दुकान का शटर ठीक से बंद नहीं था जिसका फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उत्तर भारत जाने वाली एक ट्रेन में सवार हो गए।

Advertisement

अग्रवाल ने बताया कि कंकनाडी टाउन पुलिस की एक टीम ने पुणे में आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से 10.13 लाख रुपये बरामद कर लिये।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मंगलुरु लाया गया। एक स्थानीय अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Jagannath Temple: हैरान कर देंगे जगन्नाथ धाम मंदिर से जुड़े ये बड़े रहस्य, विश्वास करना होगा मुश्किल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 11:44 IST