अपडेटेड 31 July 2025 at 11:08 IST

Maharashtra: खराब हैंडराइटिंग पर खौफनाक सजा, ट्यूशन टीचर ने मासूम की हथेली को मोमबत्ती से जलाया; आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई के मलाड में एक ट्यूशन टीचर ने मासूम की इतनी खौफनाक सजा दी है कि जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। हैंडराइटिंग खराब होने पर महिला टीचर ने मासूम की हथेली को जला दिया।

Follow : Google News Icon  
Tuition Teacher Burns 8 YearOlds Palms
खराब हैंडराइटिंग पर खौफनाक सजा | Image: X

मुंबई के मलाड इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने खराब हैंडराइटिंग पर बच्चे को खौफनाक सजा दी है। टीचर ने मासूम की हथेली को मोमबत्ती से जला दिया। बच्चे की हाथ की हथेली बूरी तरह जल गई है। बच्चा रोता हुआ ट्यूशन से घर आया और मां को अपने जख्मों के बारे में बताया। बच्चे के परिजन ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है।


मलाड से चौकाने वाली घटना बुधवार को सामने आई, जहां एक ट्यूशन टीचर ने एक बच्चे की हथेली पर मोमबत्ती जला दी क्योंकि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी। मलाड पूर्व के गोकुलधाम फिल्म सिटी रोड स्थित एक निजी ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम को खौफनाक सजा दी है। टीचर ने खराब हैंडराइटिंग पर पहले बच्चे को बूरी तरह से पिटा, फिर हथेली को मोमबत्ती से जला दिया।

हैंडराइटिंग में सुधार नहीं होने पर दी सजा

मासूम की पिटाई करने और उसके हाथ पर मोमबत्ती जलाने वाली आरोपी शिक्षिका राजश्री राठौड़ के खिलाफ कुरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि टीचर ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आठ साल के बच्चे की हथेली पर मोमबत्ती जला दी क्योंकि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी।

ट्यूशन टीचर ने की पहले पिटाई

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई की शाम को, लड़का अपनी नियमित ट्यूशन क्लास के लिए गया था। रात करीब 9 बजे ट्यूशन टीचर (राजश्री राठौड़) ने फोन करके बताया कि क्लास खत्म हो गई है और लड़के को ले जाया जाए। इसके बाद घर वालों ने अपनी बड़ी बेटी को उसे घर लाने के लिए भेजा।

Advertisement

घर लौटकर मां को दिखाया जला हाथ

जब बच्चे की बहन वहां पहुंची तो वह बहुत रो रहा था। उसने टीचर से पूछा कि ये इतना रो क्यों रहा है? पूछने पर टीचर ने कहा कि वह पढ़ाई से ऊब गया था इसलिए रो रहा है। बच्चा घर आकर पूरी कहानी बताई। मां को अपना जला हाथ दिखाया। जिसके बाद माता-पिता ने लड़के को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

टीचर के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद, लड़के के माता-पिता की शिकायत पर कल शाम कुरार पुलिस स्टेशन में शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।कुरार पुलिस ने आरोपी शिक्षिका राजश्री राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, विदिशा-गुना में बाढ़ में फंसे ग्रामीण

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 11:08 IST