अपडेटेड 30 April 2024 at 10:39 IST
ठाणे में आग लगने से तीन दुकानें नष्ट; कोई व्यक्ति हताहत नहीं
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में आग लगने से तीन दुकानें नष्ट हो गई। हालांकि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
- भारत
- 1 min read

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के सड़क के किनारे स्थित एक दुकान में आग लगने से तीन दुकानें जल कर खाक हो गईं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि कोलशेट इलाके में स्थित एक दुकान में देर रात 12 बज कर करीब 50 मिनट पर आग लगी और आसपास स्थित अन्य दुकानों में फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग से चाय की एक दुकान, एक सैलून और बिस्तर के सामान की एक दुकान जल कर खाक हो गई है।
Advertisement
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि चाय की दुकान से दो रसोई गैस सिलेंडर हटा दिए गए और आग के कारण कोई विस्फोट नहीं हुआ।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 10:39 IST