अपडेटेड 25 August 2025 at 16:14 IST
'पापा ने पहले मम्मी को डंडे से मारा और फिर पंखे से लटका दिया...', साढ़े तीन साल की बच्ची ने तोतली जुबान में बयां की दिल दहलाने वाली कहानी
UP News : साढ़े तीन साल की बच्ची ने पुलिस और परिजनों को बताया कि उसने अपनी आंखों से अपने पिता को मां को डंडे से पीटते हुए और फिर पंखे से लटकाते हुए देखा है।
- भारत
- 2 min read

Moradabad News : मुरादाबाद में साढ़े तीन साल की बच्ची ने अपनी मां की मौत की ऐसी कहानी बयां की, जिसने हर सुनने वाले को हैरान कर दिया। मासूम साध्वी ने अपनी तोतली जुबान में बताया कि उसकी मां निशा को उसके पिता अरविंद ने डंडे से पीटकर मार डाला और फिर शव को पंखे से लटका दिया।
ये पूरा मामला मुरादाबाद जिले के बिलारी कोतवाली क्षेत्र के आरी खेड़ा गांव का है। बच्ची के इस खुलासे ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। रविवार की सुबह बिलारी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरी खेड़ा गांव में निशा नाम की एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
'पापा ने मम्मी को डंडे से मारा'
मृतक निशा के परिजनों ने उसके पति अरविंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि अरविंद ने निशा की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया, जिससे पूरा मामला आत्महत्या का लगे। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात साढ़े तीन साल की साध्वी का बयान है। साध्वी ने पुलिस और परिजनों को बताया कि उसने अपनी आंखों से अपने पिता को मां को डंडे से पीटते हुए देखा। उसने कहा-
"पापा ने मम्मी को डंडे से मारा और फिर पंखे से लटका दिया।"
बच्ची के इस बयान ने न केवल परिजनों, बल्कि पुलिस और आसपास के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुरादाबाद के एसपी (क्राइम) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है। पीड़ित परिजनों की शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
परिजनों का आरोप
मृतक निशा के पिता मित्रपाल ने अरविंद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि निशा और अरविंद के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मित्रपाल का कहना है कि अरविंद ने उनकी बेटी को जानबूझकर मारा और फिर शव को पंखे से लटकाकर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि निशा की मौत आत्महत्या थी या हत्या।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 16:14 IST