Published 22:53 IST, September 6th 2024
ठाणे: बर्थडे पार्टी में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार
22 वर्षीय युवती को कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान 22 वर्षीय युवती को कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार- बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को बदलापुर के शिरगांव इलाके के एक अपार्टमेंट में घटी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष शिवराम रूपवते (40), शिवम संजय राजे (23) और अलिस्का उर्फ भूमिका रवींद्र मेश्राम (20) को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि अलिस्का ने कथित तौर पर पीड़िता को अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी के लिए बुलाया था और अन्य दो आरोपी पहले से ही वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पार्टी के बाद दोनों लोग (पुरुष आरोपी) शयनकक्ष में शराब पीने लगे।
अधिकारी ने तहरीर के हवाले से बताया जब पीड़िता जाने के लिए उठी तो उसने बेचैनी की शिकायत की और आरोपी महिला ने उसे नींबू पानी पिलाया। उन्होंने बताया कि पेय पदार्थ में कथित तौर पर कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसे पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने लगा। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ बाथरूम में बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:53 IST, September 6th 2024