अपडेटेड 2 January 2024 at 16:03 IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोट तस्करों का किया भंडाफोड़, 3 सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

Follow : Google News Icon  
Special Cell of Delhi Police Arrest fake note smugglers
3 नकली नोट तस्कर गिरफ्तार | Image: Republic

जतिन शर्मा

Delhi Police Arrested Fake Note Smugglers: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है आरोपियों में एक अंडर-ट्रेनिंग बीयूएमएस डॉक्टर और एक सीएससी सेंटर का मालिक शामिल है। जिनके पास से करीब 50 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस को पुछताछ में आरोपियों ने बताया है कि  ये लोग ने पिछले पांच साल में पांच करोड़ से ज्यादा नकली नोट छापे और सप्लाई किए हैं। आरोपियों के नाम आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान है।

स्टोरी की 3 बड़ी बातें…

  • नकली नोट तस्करों का भंडाफोड़
  • स्पेशल सेल ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से नोट बनाने की सामग्री बरामद

स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आसिफ निवासी सहसवान, बदायूँ, यूपी नकली भारतीय नोटों की छपाई और तस्करी में लगा हुआ है।  इसलिए, आसिफ, उसकी कार्यप्रणाली और अन्य सिंडिकेट सदस्यों के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी इकट्ठा करने के लिए सोर्सेज को तैनात किया गया था।  30 दिसंबर, 2023 को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि आसिफ अपने 2-3 साथियों के साथ भारी मात्रा में नकली भारतीय करेंसी लेकर 30 दिसंबर, 2023 की आधी रात में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचेगा और वे  दिल्ली में अपने अन्य सहयोगियों को इसी सप्लाई करेंगे।

जाल बिछाकर तस्करों को पकड़ा

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा लिंक रोड पर एक जाल बिछाया गया।  आसिफ अली और उसके दो सहयोगियों, अर्थात् दानिश अली और सरताज खान महिंद्रा टीयूवी कार में वहां पहुंचे तो टीम ने उन्हें रोक लिया और लगभग 10:00 बजे रात में झड़प के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। 

तलाशी लेने पर आरोपी कब्जे से करीब 50 लाख की नकली नोट बरामद हुए जोकि 500 के नोट की शक्ल में थे। 50 लाख में नकली नोटों की बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 4 दिन की डिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बदायूँ के सहसवान में उनके ठिकाने से कच्चे माल, लैपटॉप और प्रिंटर के साथ-साथ कई चीजों को बरामद किया जिसका इस्तेमाल ये लोग नकली नोटों को बनाने के लिए किया करते  थे। आरोपियों में नकली नोटों की छपाई और सप्लाई के लिए बकायदा एक सेटअप तैयार किया हुआ था।

इसे भी पढ़ें: 15 पीढ़ियों से यही काम... कौन हैं Chandrakant Sompura? जिन्होंने राम मंदिर के लिए तैयार किया डिजाइन

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 16:03 IST