Published 21:24 IST, October 1st 2024
बलिया में किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
UP News: बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी गोलू राजभर ने बहला फुसलाकर पीड़िता को अगवा कर लिया था। थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर गोलू के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को रविवार को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया जिसने बयान दिया कि गोलू उसे अगवा कर ले गया तथा उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जिले की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: गिले-शिकवे भूलाकर मामा गोविंदा का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा, साथ क्यों नहीं दिखे कृष्णा?
Updated 23:46 IST, October 1st 2024