Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 10:28 IST

'1 हत्या-1 करोड़ की सुपारी',निशाने पर थे टी राजा-नुपूर शर्मा जैसे हिंदू नेता; सूरत से गिरफ्तार मौलवी

सूरत पुलिस ने शनिवार को मौलवी को गिरफ्तार किया, जो मदरसे में पढ़ाता था। इस मौलवी के मंसूबे बेहद ही खतरनाक थे और साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
surat police arrested Maulvi
सूरत पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया। | Image:R Bharat
Advertisement

Surat: गुजरात के सूरत में गिरफ्तार एक मौलवी को लेकर हुए खुलासों ने सुरक्षा एजेंसियों के भी होश उड़ा दिए हैं। सूरत पुलिस ने शनिवार को एक मौलवी को गिरफ्तार किया, जो एक मदरसे में पढ़ाता था। सूरत से शिकंजे में आए इस मौलवी के मंसूबे बेहद ही खतरनाक थे और साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे। खुलासा हुआ है कि ये मौलाना कथित तौर पर टी राजा और नुपूर शर्मा जैसे देश के बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था।

मौलवी सोहेल अब सूरत क्राइम ब्रांच के हिरासत में है। एक खुफिया जानकारी के बाद पुलिस मौलवी सोहेल तक पहुंची, उसका फोन चेक किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मोबाइल फोन के साथ चैट्स भी खंगाले। इनमें से कुछ ऐसी चैट्स और कॉल डिटेल मिलीं, जो हैरान कर देने वाली थी। खुलासा हुआ है कि आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए अपने टारगेट को अलग नाम से बुलाते था। पुलिस के मुताबिक, फोन चैटिंग और पूछताछ से ये जानकारी मिली है कि मौलवी सोहेल देश के बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की योजना बना रहा था। निशाने पर टी राजा और नूपुर शर्मा जैसे नेता थे।

Advertisement
सूरत में गिरफ्तार मौलवी सोहेल (Image: Republic Bharat)

'पाकिस्तान-नेपाल में बैठे हैं मौलवी के आका'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'सूरत सिटी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक शख्स की हरकत देश विरोधी है और इसलिए उस पर नजर रखी जा रही है। उसे सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई। वो पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट कर रहा था। उनकी योजना पहले एक हिंदू संगठन के नेता को निशाना बनाने की थी।' पुलिस जांच में ये पता चला कि 27 साल आरोपी मौलवी का विदेशी मुल्क के लोगों के साथ कनेक्शन थे। वो पिछले 2 साल से पाकिस्तान के डोंगर नाम के व्यक्ति और नेपाल के सहनाज नाम के व्यक्ति के संपर्क में था।

Advertisement

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत बताते हैं कि पाकिस्तान और नेपाल में रहने वाले व्यक्तियों ने आरोपी मौलवी को ये कहते हुए उकसाया था कि भारत में हिंदू संगठनों की तरफ से पैगंबर को लगातार बदनाम किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी के ग्रुप में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम, कजाकिस्तान के लोग जुड़े हुए थे। यहीं नहीं पुलिस चैट खंगालने के बाद ये भी दावा कर रही है कि आरोपी को पाकिस्तान के हैंडलर ने भरोसा दिया था कि वो जल्द से जल्द मौलवी तक हथियार पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमले के बाद राजौरी में हाई अलर्ट

Advertisement

'एक हिंदू नेता की हत्या के लिए 1 करोड़ की सुपारी'

पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत बताते हैं कि आरोपी को एक हिंदू संगठन के नेता को मारने के लिए 1 करोड़ रुपये की सुपारी (हत्या की सुपारी) दी गई थी। आरोपी के वाट्सएप चैट के मुताबिक, वो कथित तौर पर साजिश के तहत जल्द ही गुजरात के सूरत से उपदेश राणा की हत्या के साथ प्लान शुरू करने वाले थे। आरोपी ने कथित तौर पर हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को धमकाया भी था। उनकी हत्या के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये की सुपारी मिल भी चुकी थी।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर आगे बताते हैं कि आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं की तरफ से लाओस में एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था, जिससे उसकी पहचान भारत में ना हो पाए। उसके साथ में पाकिस्तान से हथियार खरीदने की प्लानिंग थी। उसने गलत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाया और विदेशी हैंडलर्स से हथियार मंगवाए। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने देश के राष्ट्रध्वज के साथ भी छेड़छाड़ की थी। सांप्रदायिक दुश्मनी फैलाने और हिंदू धर्म के बारे में पोस्ट या वीडियो में भद्दी टिप्पणियां करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था।

'देश में माहौल खराब करना चाहता था मौलवी'

पुलिस को शक है कि आरोपी चुनाव के पहले हत्या की साजिश रचकर देश में माहौल खराब करना चाहता था, जिसकी प्लानिंग सीमा पार से चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और लगातार पूछताछ हो रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: निज्जर हत्याकांड में अरेस्ट पर एस जयशंकर बोले- 'कनाडा सिर्फ आरोप...'

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 10:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

21 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo