अपडेटेड 10 January 2024 at 07:21 IST

गला दबाकर बेटे की हत्या, शव बैग में भरा और फिर आत्महत्या की कोशिश, गोवा में रिश्तों की 'कलंक कथा'

Suchana Seth News: गोवा पुलिस ने बताया कि बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सूचना सेठ ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

Follow : Google News Icon  
Suchna Seth
मां ने की 4 साल के बेटे की हत्या | Image: Special Arrangement

Suchana Seth News: मां, ये शब्द जितना छोटा है इसमें छिपी भावनाएं उतनी ही गहरी हैं। अपनी कोख से जन्म देने से लेकर, अपनी छाती से लगाकर हर मुश्किल से बचाने वाली होती है मां। ये वो रिश्ते है जिसे दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता कहा गया है। इस शब्द के लिए जितना भी बखान किया जाए कम ही रहेगा। पुरानी कहावत है कि पूत, कपूत हो सकता है, लेकिन माता, कुमाता नहीं हो सकती। क्योंकि उसकी करुणा और दया हमेशा अपनी संतान पर बरसती रहती है, लेकिन गोवा की सूचना सेठ ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है।

खबर में आगे पढ़ें…

  • कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश 
  • कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?

गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक AI स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को 6 दिनों की हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी सूचना सेठ ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच सर्विस अपार्टमेंट की इमारत में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश

गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक से सटे चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने कहा कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय उद्यमी ने कैंडोलिम में सर्विस अपार्टमेंट के एक कमरे में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद अपनी बाईं कलाई को किसी धारदार चीज से काटकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी।

Advertisement

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस के मुताबिक सर्विस अपार्टमेंट में एक तौलिए पर खून के जो धब्बे पाए गए थे, वे कलाई काटने के बाद निकले खून के थे। बेटे की हत्या करने के बाद सूचना सेठ ने शव को एक बैग में भर दिया और सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का पता उस समय चला जब अपार्टमेंट का सफाई कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने गया जिसमें वह ठहरी थी और उसे तौलिए पर खून के धब्बे दिखे। सर्विस अपार्टमेंट प्रबंधन ने कालंगुट पुलिस को सूचित किया।

एक पुलिस निरीक्षक ने कर्नाटक के बेंगलुरू जा रहे और राज्य के चित्रदुर्ग पहुंच चुके टैक्सी ड्राइवर से फोन पर बात की और आरोपी को नजदीकी थाने ले जाने के लिए कहा। कालंगुट पुलिस की एक टीम चित्रदुर्ग पहुंची और आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल की, जिसके बाद उसे गोवा लाया गया। अधिकारी ने कहा, 'हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हमें आरोपी की छह दिन की हिरासत मिली है और हम उससे गहन पूछताछ करेंगे।'

Advertisement

ये भी पढ़ें: अब गाजियाबाद का भी बदलेगा नाम? जय श्री राम के नारों के साथ मिली निगम की सहमति; जानिए पूरा मामला

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 22:10 IST