अपडेटेड 28 June 2025 at 16:03 IST
राजधानी दिल्ली में एक कलयुगी बेटे ने पारवारिक झगड़े के कारण अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मामला दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है जहां पारिवारिक झगड़े ने एक 45 साल शख्स की जान ले ली। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है, जिनकी मौत उनके ही बेटे भानु प्रताप की पिटाई से हो गई। यह वारदात अंबेडकर भवन, आराम बाग के पास एक पार्क में हुई।
पुलिस को पहाड़गंज थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इसमें उसके बेटे और पत्नी की भूमिका हो सकती है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि उसने देखा कि विनोद को उनके बेटे भानु प्रताप ने पार्क में पहले धक्का दिया और फिर पत्थरों से सिर और सीने पर वार किया।
पिटाई के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत
घटना के बाद विनोद एक स्थानीय क्लिनिक से इलाज कराकर घर पहुंचे और अपनी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। परिवार के आरोपों, गवाह की गवाही और हालात को देखते हुए पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। FIR नंबर 331/25 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी बेटे के किया गिरफ्तार
आरोपी बेटे भानु प्रताप को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपने पिता से अक्सर झगड़ा होता रहता था और उसी दिन गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया, जिससे पिता की जान चली गई।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 16:03 IST