अपडेटेड 17 January 2025 at 09:46 IST

हवस के भूखे चाचा की शर्मनाक करतूत... गंदी तस्वीर दिखाकर किया ब्लैकमेल, भतीजी ने खुद को लगाई आग

बेंगलुरु में एक चाचा-चाची ने अपनी ही भतीजी को उसके प्राइवेट फोटो के जरिये इस कदर ब्लैकमेल कर परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली।

Follow : Google News Icon  
uncle Blackmailed niece
uncle Blackmailed niece | Image: Pixabay

Crime News: बेंगलुरु (Bengaluru) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चाचा पर अपनी भतीजी को प्राइवेट फोटो के जरिये ब्लैकमेल (Blackmail by Privet Photos) करने का आरोप है। इस घटना से परेशान होकर पीड़िता ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से इंजीनियर युवती ने एक होटल के कमरे में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि युवती खुद की प्राइवेट फोटो और वीडियो को लेकर परेशान थी जिसके जरिये उसके चाचा-चाची उसे ब्लैकमेल किया करते थे। रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या का रास्ता अपनाना ठीक समझा।  

चाचा ने जबरन होटल में बुलाया...

युवती ने उस समय पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया जिस वक्त उसके चाचा ने उसे जबरन एक होटल के कमरे में बुलाया था। व्हाइट फील्ड पुलिस उपायुक्त शिवकुमार का कहना है कि ‘युवती ने पहले तो होटल के कमरे में जाने से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन जब उसे उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो पेरेंट्स को भेजने की धमकी दी गई तो उसे मजबूरन होटल के कमरे में जाना पड़ा।’ मां-बाप को किसी तरह का दुख न पहुंचे इसके लिए उसने खून का घूंट पीकर होटल के कमरे में दाखिल होने का फैसला लिया। हालांकि, इस नापाक हरकत के लिए उसकी रूह उसे कचौटे, इससे पहले ही उसने अपनी आबरू की रक्षा करते हुए खुद को खत्म कर देने का बड़ा कदम उठाया।  

6 सालों से चाचा-चाची के साथ रह रही थी युवती

वहीं युवती की मां ने बताया कि वो अपने चाचा-चाची के साथ बीते 6 सालों से रह रही थी। जानकारी के मुताबिक, युवती के चाचा ने उसे रविवार को कुंदनहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी और पीड़िता के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisement

पुलिस के हाथ लगा पेनड्राइव

मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ आरोपी चाचा के पास पेनड्राइव मिला है। अब पुलिस इस पेनड्राइव को खंगालेगी। आरोपी चाचा-चाची के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 'हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण दिन रहा', Saif Ali Khan पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन, फैंस से की ये रिक्वेस्ट

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 09:46 IST