अपडेटेड 21 March 2025 at 08:35 IST
Meerut Horror: रात में जेल में बेचैन दिखी पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान, निकले आंसू; प्रेमी साहिल अलग बैरक में है बंद
Saurabh Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान की जेल में रात मुश्किल भरी बीती। उसने न ही खाना खाया और न ही सो पाई।
- भारत
- 3 min read

Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड केस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने ही पति के 15 टुकड़े कर दिए। जुर्म की इस वारदात को सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। हालांकि, इस वक्त दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। जानकारी के मुताबिक, पति की हत्या की आरोपी मुस्कान जेल में बेचैन दिखी और सो नहीं पाई।
जी हां, पति के 15 टुकड़े करने की आरोपी मुस्कान और साहिल की रात जेल में बेचैनी और तनाव भरी बीती। इतना ही नहीं, जब उसे जेल में खाने के लिए खाना दिया गया तो उसने वो भी नहीं खाया।
मुस्कान को जेल में नहीं आई नींद
वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने वाली मुस्कान और साहिल को बुधवार की शाम करीब 6 बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया है। मुस्कान जेल में गुमसुम रही और उसने किसी से बात तक नहीं की। यहां तक कि उसने रात का खाना भी नहीं खाया। जेल सूत्रों का कहना है कि मुस्कान रात भर रोती रही। वहीं साहिल की रात भी बेचैनी भरी बीती।
कैसे शुरू हुआ अफेयर?
अधिकारियों का कहना है कि मुस्कान और साहिल बचपन से एक दूसरे को जानते थे। दोनों पहली से आठवीं क्लास तक साथ ही पढ़े थे। इसके बाद दोनों में काफी समय तक बातचीत नहीं हुई। काफी समय बाद दोनों एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये जुड़े जिसके उन्हीं एक सहपाठी ने बनाया था। इसके बाद मेरठ के एक मॉल में पार्टी रखी गई जहां दोनों की मुलाकात हुई। इस पार्टी के बाद से ही दोनों में बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे शुरू हुई बातचीत प्यार में तब्दील हो गई। जांच में पता चला है कि मुस्कान और सौरभ की शादी के तीन साल बाद उनका अफेयर शुरू हुआ।
Advertisement
क्यों रची सौरभ की हत्या की साजिश?
पुलिस ने दावा किया है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या की साजिश इसलिए रची क्योंकि वो उसे अपने रिश्ते में बाधा मानते थे।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों
बता दें कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार (19 मार्च) को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर मु्स्कान के पति सौरभ राजपूत का बुधवार देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Advertisement
मुस्कान ने प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश
लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था। पुलिस के मुताबिक मुस्कान और उसके प्रेमी ने चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की बात कबूली है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्ता किया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 07:22 IST