Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 14:51 IST

होटल में बॉयफ्रेंड संग डांस और किस करते हुए वीडियो बनाकर दिव्या ने पति को भेजा, ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख; बर्दाश्त नहीं कर सका युवक; फंदे से झूलकर दे दी जान

रोहतक: खेत में आत्महत्या करने से पहले पति ने 4 मिनट का वीडियो बनाया, पत्नी और बॉयफ्रेंड का अश्लील वीडियो तनाव की वजह बताया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement

Husband suicide Rohtak: रोहतक के डोभा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति मगन (मृतक) ने अपने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी। खुद को मारने से ठीक पहले उसने 4 मिनट 2 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक के भेजे गए अश्लील वीडियो और ब्लैकमेल का खुलासा किया।

मगन ने कहा कि पत्नी ने अश्लील वीडियो भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उसने आरोप लगाया कि दिव्या पहले से शादीशुदा थी, उसका एक बेटा भी था और उससे पहले भी रिश्वत देकर मामला दफन कराया गया। उसने बताया कि इस महीने 9 तारीख को 5 लाख रुपए इज्जत बचाने के के नाम पर कहकर पत्नी ने अपने खाते में डलवाए, लेकिन वे लगातार दबाव बना रहे थे।

जान देने से पहले मगन ने बनाया वीडियो

वीडियो में बॉयफ्रेंड दीपक की पहचान और उसका मोबाइल नंबर भी दिया गया, मृतक मगन ने सख्त कार्रवाई की मांग की गई। आरोपों के आधार पर 3 जुलाई 2019 मगन और दिव्या की लव मैरिज हुई, एक साल बाद उनका बेटा हुआ और वे घर वापस लौटे। मार्च 2025 दिव्या नौकरी के बहाने अहमदाबाद गई, जहां उसके रिश्ते दीपक से बन गए। 18 जून 2025 को मगन ने खेत में फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाया।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

डोभा थाना में मगन के पिता रणबीर सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। इसमें धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) समेत आपराधिक ब्लैकमेल की धाराएं शामिल हैं। रोहतक पुलिस मामले की जांच कर रही है और दिव्या के साथ मुंबई में मौजूद दीपक की गिरफ्तारी की तैयारी में है।

पीड़ित परिवार ने बताया मगन को मानसिक रूप से दबाया

परिजनों की माने तो दिव्या मुंबई पुलिस कांस्टेबल अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई में है और वीडियो के जरिये मगन को मानसिक रूप से बार बार दबाया गया। परिवार को इस बात से गहरा आघात पहुंचा कि 4 मिनट का अंतिम वीडियो उनकी अंतरात्मा तक को झकझोर गया। इस पूरे घटनाक्रम ने घरेलू हिंसा और ब्लैकमेल पर सवाल खड़े किए।

यह मामला सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि नियोजित मानसिक उत्पीड़न और संभवत आर्थिक ब्लैकमेल की कड़वी सच्चाई उजागर करता है। अब समाज और कानून दोनों की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में तुरंत तीव्र जांच और न्याय दिलाया जाए। पीड़ित परिवार के मुताबिक बॉयफ्रेंस दीपक अक्सर पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर मगन को धमकाता था। 

यह भी पढ़ें: 'एबॉर्ट मोड 2 अल्फा' में पहुंचा, शुभांशु को लेकर जा रहा ड्रैगन कैप्सूल

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 14:46 IST