sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:17 IST, January 11th 2025

राजस्थान: 30 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी मामले में 30 लोग गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

राजस्थान: जयपुर पुलिस ने 30 करोड़ की कथित साइबर धोखाधड़ी के मामले में 10 स्थानों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi police busts cyber fraud ring: Seven arrested for credit card scam
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित साइबर धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को 10 स्थानों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी से जुड़े 130 बैंक खातों से लेनदेन पर रोक दी गयी है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डिजिटल धोखाधड़ी की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर अभियान की योजना बनाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई।

जोसेफ ने बताया कि टीम ने बिंदायका, कालवाड़ और हरमाड़ा इलाकों में छापेमारी की और कंप्यूटर, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक तथा अन्य सामान जब्त किया। उन्होंने बताया, “धोखाधड़ी में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अपडेटेड 23:17 IST, January 11th 2025