अपडेटेड 9 June 2025 at 11:59 IST
मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर की राजा रघुवंशी के हत्याकांड में चुकाने वाला खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड के 17 दिन बाद मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड के सिलसिले में मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने भी सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई।
पुलिस दावा कर रही है कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया है उसे गिरफ्तार किया गया है। यूपी गाजीपुर पुलिस ने कहा कि सोनम अचेत अवस्था में काशी ढाबे में मिली थी। फिलहाल पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार करने के बाद उसे सखी स्टॉप सेंटर में रखा है। पुलिस को उम्मीद है कि वह पूछताछ में कई अहम खुलासे करेगी, जिससे केस की जड़ तक पहुंचा जा सके।
गाजीपुर के पास मिली सोनम रघुवंशी के बारे में गाजीपुर SP इराज राजा ने कहा, "हमें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नामक महिला बनारस-गोरखपुर राजमार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए हम मौके पर पहुंचे। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। उनकी टीमें जल्द ही यहां पहुंचने वाली हैं। वे आगे की जांच करेंगे। सोनम ने अपने परिवार के सदस्यों से बात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया। संबंधित पुलिस मेघालय में हुई घटना की जांच करेगी।
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ नहीं की है। गाजीपुर में सखी-वन स्टॉप सेंटर में सोनम रघुवंशी को रखा गया है।
राजा रघुवंशी की हत्या ने इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि हत्या की असली वजह और साजिश में शामिल सभी चेहरों को बेनकाब किया जा सके। बता दें कि 2 जून को राजा की लाश खाई से बरामद की गई जिस पर चोट के निशान थे जिसे देखकर ये साफ पता चल रहा था कि राजा की हत्या की गई है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 08:59 IST