अपडेटेड 23 September 2024 at 23:44 IST
किशोरियों से गैंगरेप केस में पुलिस ने किया नाटकीय रूपांतरण, ओडिशा में रास्ते से उठा ले गए थे दरिंदे
ओडिशा पुलिस ने सोमवार को राउरकेला शहर में दो किशोरियों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में घटना का नाटकीय रुपांतरण किया।
- भारत
- 2 min read

Gang rape: ओडिशा पुलिस ने सोमवार को राउरकेला शहर में दो किशोरियों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में घटना का नाटकीय रुपांतरण किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए राउरकेला के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्लांटसाइट पुलिस थाने में पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों किशोरियों को जबरन बिरसा मुंडा स्टेडियम के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब दोनों 21 सितंबर की शाम को बाजार से लौट रहीं थीं। दोनों किशोरियों की उम्र 14 और 15 वर्ष है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दल और श्वान दस्ते ने अपराध स्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही जांच पूरी कर लेंगे और अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर देंगे, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।"
जांच के एक हिस्से के रूप में उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), राउरकेला (जोन- दो), निर्मल महापात्रा के नेतृत्व में एक वैज्ञानिक दल, श्वान दस्ता और पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और घटना का नाटकीय रुपांतरण किया।
Advertisement
महापात्रा ने कहा, "हमने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कुछ अन्य लोग भी अपराध में शामिल थे।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपियों और नाबालिगों की मेडिकल जांच कराई गई, जबकि पीड़ितों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे। एसडीपीओ ने बताया कि अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 23:44 IST