sb.scorecardresearch

Published 22:49 IST, September 20th 2024

हिमाचल में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, इंटरस्टेट ड्रग तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने शुक्रवार को शिमला के रोहड़ू इलाके से एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया ।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
गिरफ्तार | Image: PTI/file

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने शुक्रवार को शिमला के रोहड़ू इलाके से एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया । इससे एक दिन पहले शिमला में खड़ापाथर इलाके के पास मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 460 ग्राम से अधिक 'चिट्टा (हेरोइन)' बरामद की गई थी।

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के भटपुरा गांव के मुदासिर अहमद मोची के शाही महात्मा उर्फ ​​शशि नेगी से संबंध पाए गए जिसके अब गिरोह के सरगना (नेगी) को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि नेगी फलों की खरीद-फरोख्त का काम करता है और वह पिछले दो वर्षों से रोहड़ू क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहा था। गांधी ने बताया कि पिछले छह महीने से पुलिस की उस पर नजर थी। एसपी ने कहा, "वह हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों में फैले एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है।"

एसपी ने खुलासा किया, "रोहडू और आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ का प्रमुख आपूर्तिकर्ता शशि मादक पदार्थ के परिवहन के लिए लोगों का इस्तेमाल करता था और पैसे की हेराफेरी के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहा था।"

पुलिस ने बताया कि नेगी द्वारा संचालित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल नौ लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बृहस्पतिवार को खड़ापाथर इलाके में टीम ने मोची के वाहन को रोका तथा उसकी जांच की गई और उसके पास से 466.38 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में शशि के साथ उसके संबंध का पता चला। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:49 IST, September 20th 2024