अपडेटेड 18 May 2025 at 20:44 IST
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा, मीडिया के सामने पुलिस ने खोले राज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले न केवल कश्मीर गई थी, बल्कि उसने पाकिस्तान की भी यात्रा की थी। यही नहीं, उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने एक 'एसेट' के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की।
- भारत
- 3 min read

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हरियाणा की हिसार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने कैसे पैसों और ऐशोआराम की लालच में ज्योति ने देश के साथ गद्दारी की। फिलहाल ज्योति हिसार पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस की टीम उससे और उसके कुछ साथियों से लगातार पूछताछ कर रही है। रविवार को हिसार के एसपी शंशाक कुमार सावन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जो पाकिस्तान की साजिश के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहे हैं।
हिसार एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को जो जानकारी साझा कि उससे तो यही स्पष्ट होता है कि गिरफ्तार यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का मामला सामान्य नहीं है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले न केवल कश्मीर गई थी, बल्कि उसने पाकिस्तान की भी यात्रा की थी। यही नहीं, उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने एक 'एसेट' के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ज्योति के पास कोई विशेष खुफिया जानकारी थी या नहीं, लेकिन युद्ध जैसे हालात में पाकिस्तान के एजेंटों के संपर्क में रहना अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है। इस घटनाक्रम ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है और जांच के दायरे को और व्यापक कर दिया गया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाक एजेंटों के संपर्क में थी ज्योति
हिसार पुलिस की जांच में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं। हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि Modus operandi में इस बात का पता चला है जो PIO, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं अपना नॉरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा भी PIO के संपर्क में थी और कई बार पाकिस्तान जा चुकी थी चीन भी गई थी परसों ज्योति की गिरफ्तारी हुई है। ज्योति की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को देखा जा रहा है ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम अटैक के दरमियां PIO के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा। पुलिस ने ये भी बताया कि ज्योति पाकिस्तान सहित 8 देशों की यात्रा कर चुकी थी।
जहां पाकिस्तान के नागरिक भी नहीं पहुंच पाते वहां भी ज्योति को मिला एक्सेस
पुलिस के अनुसार, ज्योति को पाकिस्तान में उसे उन संवेदनशील जगहों तक पहुंच मिली, जहां आमतौर पर पाक नागरिकों को भी प्रवेश नहीं मिलता। यह एक्सेस उसे पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी की मदद से मिला था, जो अब जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति की पाकिस्तान में मौजूद प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों से नज़दीकियों के भी सबूत मिले हैं। मरियम नवाज के साथ ज्योति की तस्वीरें सामने आने से मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति की यात्राओं के पीछे सिर्फ सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएशन था या फिर ये किसी गहरी साजिश का हिस्सा थीं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 20:44 IST