अपडेटेड 15 July 2024 at 16:44 IST
नैनीताल बैंक में हैकर निकालता रहा पैसा, बैलेंस शीट चेक करने में उलझे रहे कर्मचारी,16.5 करोड़ का चूना
यहां सबसे ज्यादा हैरत की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम 84 बार के ट्रांजिक्शन में निकाली गई और किसी को कानोकान खबर भी नहीं हुई।
- भारत
- 3 min read

Nanital Bank Fraud: ऑनलाइन बैंकिंग जितना सुविधाजनक हुआ है उतना ही खतरनाक भी। पहले हम खबरों में पढ़ते थे कि फलां जगह बैंक डकैती पड़ी हथियार बंद डकैतों ने लूटा बैंक लेकिन अब बैंक डकैतों ने भी बढ़ती सुरक्षा व्यवस्था के चलते अपनी चाल बदल दी है। नोएडा के नैनीताल बैंक में साइबर अपराधियों ने सर्वर हैक कर 16.5 करोड़ रुपये लूट लिए। यहां सबसे ज्यादा हैरत की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम 84 बार के ट्रांजिक्शन में निकाली गई और किसी को कानोकान खबर भी नहीं हुई।
दिल्ली के पास नोएडा सेक्टर-62 के दी नैनीताल बैंक में हैकर ने बैंक सर्वर हैक कर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। हैकरों ने सबसे पहले बैंक RTGS (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) को हैक कर लिया और फिर अलग-अलग खातों में 84 ट्रांजिक्शन कर 16.5 करोड़ रुपये निकाल लिए। जैसे ही बैंक को इस फ्रॉड की जानकारी हुई बैंक ने तुरंत नोएडा पुलिस को इस फ्रॉड की जानकारी दी।
RTGS पासवर्ड क्रैक कर 89 खातों में भेजे गए रुपये
बैंक में इतना बड़ा फ्रॉड होने के बाद नैनीताल बैंक के आईटी डिपार्टमेन्ट ने नोएडा पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत में उन्होंने लिखा है कि हैकर उनके बैंक का सर्वर हैक कर मैनेजर का पासवर्ड क्रैक किया और इसके बाद उसने बैंक को 16.5 करोड़ की भारी रकम का चूना लगाया। इस रकम को हैकर ने कुल 89 खातों में ट्रांसफर किया। इस बात की जानकारी जब तक बैंक अधिकारियों को लगती तब तक हैकर बैंक को 16.5 करोड़ की बड़ी चपत लगा चुका था।
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: ACP साइबर विवेक रंजन राय ने कहा, "नोएडा सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर द्वारा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में 16-20 जून के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके सर्वर को हैक कर 16.5 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए।… pic.twitter.com/IGnIwJfh8i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
बैंक फ्रॉड पर क्या बोले ACP?
वहीं बैंक फ्रॉड के इस बड़े मामले पर नोएडा पुलिस साइबर सेल के ACP विवेक रंजन राय ने न्यूज एजेंस एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि 16 जून से 20 जून के बीच बैंक से 16.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बैंक फ्रॉड से निकाली गई इस बड़ी रकम को 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया। बैंक के आईटी मैनेजर ने पुलिस में शिकायत लिखवाई है और मामले की जांच की जा रही है। इस शिकायत के बाद नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई है। नोएडा पुलिस की साइबर सेल इस बैंक फ्रॉड की जांच कर रही है। इस घटना के बाद शहर के अन्य बैंकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 16:44 IST