अपडेटेड 25 February 2024 at 23:32 IST
Nagpur: वर्क परफॉर्मेंस पर उठा सवाल, तो IT कंपनी के कर्मचारी ने साथी के सीने में घोंपा चाकू, मौत
नागपुर में एक IT कंपनी के कर्मचारी ने वर्क परफॉर्मेंस को लेकर उठे सवाल पर गुस्सा हो गया, जिसके चलते उसने साथी कर्मचारी की हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read

Nagpur Crime News: नागपुर में एक आईटी परामर्शदाता कंपनी के एक कर्मचारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके कनिष्ठ सहकर्मी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि कार्य प्रदर्शन को लेकर की गई टिप्पणी से आक्रोशित होकर उसने यह कदम को उठाया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नागपुर पुलिस ने पहले बताया था कि पीड़ित की पहचान एल देवनाथन लक्ष्मीनरसिम्हन (21) के रूप में हुई है, जो पिछले दस महीनों से मिहान (नागपुर में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब और एयरपोर्ट) में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के साथ सहायक प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था।
घटना श्याम नगर इलाके के एक फ्लैट में उस वक्त हुई जब पीड़ित, उसके साथी चंदेल और पवन अनिल गुप्ता उर्फ हलवाई शराब पी रहे थे। इसका खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ जब चंदेल पीड़ित को बुधवार की सुबह एक निजी अस्पताल ले आया।
चंदेल से पूछताछ का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया, ‘‘देवनाथन ने काम पर उनके प्रदर्शन के संबंध में सवाल उठाए, जिससे चंदेल क्रोधित हो गया और उसने चाकू उठाया और देवनाथन के सीने में घोंप दिया। चाकू देवनाथन के हृदय में धंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।’’ पीड़ित के भाई द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चंदेल ने अपराध स्वीकार कर लिया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 23:32 IST