Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 23:38 IST

मुजफ्फरनगर: झूठी शान की खातिर पिता और भाई ने युवती को गला घोंटकर मारा, हत्या के बाद शव को जंगल में लगाया ठिकाने

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने झूठी शान की खातिर युवती की हत्या करने वाले भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Murder
झूठी शान की खातिर पिता और भाई ने युवती को गला घोंटकर मारा | Image: Representational

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में झूठी शान के खातिर अपनों का खून बहा देने वाला एक मामला सामने है। यहं एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर इज्जत की खातिर पहले तो अपनी बेटी की गला घोट कर हत्या की और उसके बाद पेट्रोल से शव को जलाकर जंगल में ठिकाने लगा दिया।

दरसअल, ककरौली थाना क्षेत्र स्थित कटिया गांव के जंगल में 3 जून को एक युवती का जला हुआ शव पुलिस को बरामद हुआ था। जिसके बाद जब पुलिस ने शव की पहचान के लिए जांच शुरू की तो मृतका के हाथ में पहने हुए कड़ा पहला सुराग साबित हुआ। पुलिस ने मृतका की पहचान कटिया गांव की 23 साल की सरस्वती के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।

झूठी शान की खातिर पिता और भाई ने युवती को गला घोंटकर मारा

पुलिस की पूछताछ में मृतक युवती के पिता राजवीर और भाई सुमित ने बताया कि मृतक युवती सरस्वती का कई जगह प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी शादी भी दो जगह हुई थी। जिसके चलते उन्हें गांव में अपनी बेज्जती का एहसास होता था इसी के चलते पिता और पुत्र दोनों ने मिलकर 30 मई की रात सरस्वती की पहले तो गला घोट कर हत्या की और उसके बाद मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल कर उसके शव को जलाकर गांव के पास स्थित जंगल में ठिकाने लगा दिया था।

पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कबूलनामे के बाद इज्जत की खातिर बेटी की हत्या के इस मामले में पुलिस ने पिता राजवीर और भाई सुमित को गिरफ्तार कर धारा 103(1) ,238 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें: बीमार पति को अस्पताल में छोड़ भागी पत्नी, पिता को देख तड़पता रहा बेटा...

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 23:38 IST