अपडेटेड 12 June 2025 at 14:37 IST

5 राज्य, 5 साल और 785 पतियों की हत्या, पत्नियां ही बनीं कातिल... आखिर क्यों रिश्तों ने लिया खौफनाक मोड़?

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या की खबर ने एक बार फिर उन दर्दनाक घटनाओं की याद दिला दी है, जहां पत्नियां प्रेम प्रसंगों या विवाहेतर संबंधों के चलते अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं। NCRB की रिपोर्ट भी इस तरह के मामलों पर गहरी चिंता जताती है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल सैकड़ों ऐसे मामले दर्ज होते हैं जिनमें वैवाहिक रिश्तों में दरार के चलते हत्या या हत्या की साजिश रची जाती है। खासकर प्रेम संबंधों और विवाहेतर रिश्तों के कारण होने वाली हत्याएं तेजी से बढ़ रही ह

Follow : Google News Icon  
Why-Wives-killed-her-Husband
5 राज्य, 5 साल और 785 पतियों की हत्या, पत्नियां ही बनीं कातिल... आखिर क्यों रिश्तों ने लिया खौफनाक मोड़? | Image: Republic Bharat

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder Case) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश में भले ही हर दिन सैकड़ों हत्याएं होती हों, लेकिन इस वारदात ने इसलिए विशेष ध्यान खींचा क्योंकि यह हत्या न सिर्फ नृशंस थी, बल्कि उस पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर गई, जिसे समाज 'विवाह' के नाम से जानता है। घटना के अनुसार, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून के दौरान ही पति की हत्या कर दी। यह पूरी योजना पहले से बनाई गई थी और प्रेमी भी मौके पर मौजूद था। इस हत्याकांड ने न सिर्फ एक जीवन समाप्त किया, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर भी गहरा प्रहार किया है। इस घटना ने एक बार फिर इस खौफनाक सच्चाई को उजागर कर दिया है कि विवाहेतर संबंध अब केवल पारिवारिक कलह तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अब वे हत्या जैसे जघन्य अपराधों में भी बदल रहे हैं।


हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की हो, लेकिन बीते कुछ महीनों में ऐसे मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है। NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 5 सालों में 5 राज्यों में दांपत्य जीवन के विश्वासघात के चलते 785 पतियों की हत्या कर दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दांपत्य जीवन में विश्वासघात, झगड़े और विवाहेतर संबंधों से जुड़ी हत्याएं चिंताजनक दर से बढ़ रही हैं। इनमें से एक बड़ा प्रतिशत ऐसे मामलों का होता है, जहां महिला ने प्रेम संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। चाहे वो राजा रघुवंशी हो या फिर मेरठ का सौरभ राजपूत इनकी हत्याओं ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर रिश्तों की नींव इतनी कमजोर क्यों पड़ती जा रही है? क्या विवाह अब सिर्फ एक सामाजिक औपचारिकता बन कर रह गया है, जिसमें प्यार और विश्वास की जगह धोखे, फरेब और लालच ने ले ली है?


NCRB रिपोर्ट में खुलासा: भारत के वो टॉप 5 राज्य जहां पत्नियां बन चुकी हैं 'खूंखार'

देश में रिश्तों की बुनियाद पर बढ़ते अपराधों ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत के किन टॉप पांच राज्यों में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस रिपोर्ट में उन मामलों का विश्लेषण किया गया है, जो पुलिस थानों में आधिकारिक तौर पर दर्ज हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इन राज्यों में वैवाहिक कलह, प्रेम प्रसंग, संपत्ति विवाद, और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी वजहों ने पतियों की जान ले ली है।


देश के वो टॉप 5 राज्य जहां पत्नियों ने की पतियों के हत्या कर दिखाया क्रूरता का भयावाह चेहरा

उत्तर प्रदेश – घरेलू झगड़ों और अवैध संबंधों के चलते सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां की पत्नियों ने क्रूरता में सभी राज्यों की पत्नियों को पीछे छोड़ दिया है और 5 सालों में 275 पतियों की हत्या की है।  इसमें साल 2020 में 45, 21 में 52, 22 में 60, 23 में 55 और 2024 में सबसे ज्यादा 62 केस सामने आए हैं। यानी समय के साथ इसमें तेजी आती जा रही है।

Advertisement


बिहार – पतियों की हत्या पत्नियों द्वारा किया जाने वाला बिहार राज्य इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। यहां पर पारिवारिक विवाद और दहेज प्रथा से जुड़े मामलों में हत्या के कई केस दर्ज हुए। बिहार की बीवियां भी अब खूंखार बन गई है। बिहार में पिछले वर्ष 2024 में 42 पतियों की हत्या पत्नियों ने की। बिहार में साल 2020 में 30, 2021 में 35, फिर 2022 में 40, फिर 2023 में 38 और 2024 में 42 पतियों की जान उनकी बीवियों ने ले ली।

राजस्थान – राजस्थान की पत्नियों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई और यहां की पत्नियों ने बीते 5 सालों में 138 पतियों की हत्या करवाई। यहां के ग्रामीण इलाकों में वैवाहिक असहमति से जुड़ी हत्याएं चिंता का विषय बनी हैं। राजस्थान में साल 2020 में 20, 2021 में 25, 2022 में 28, 2023 में 30 और 2024 में 35 पतियों की हत्या उनकी पत्नियों ने करवाई। यहां पर पत्नियों ने इतने भयावाह तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया था कि पुलिस भी हैरत में पड़ गई थी।

Advertisement

महाराष्ट्र – महानगरीय जीवन में मानसिक तनाव और विवाहेतर संबंधों से जुड़ी कई घटनाएं दर्ज की गई हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महाराष्ट्र का नाम आता है। जी हां, इस राज्य को पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या करवाने के मामले वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है। महाराष्ट्र में बीते पांच साल के दौरान ऐसे 100 मामले सामने आए हैं जब पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या करवाई है या खुद कर दी है।


मध्य प्रदेश – इस लिस्ट में सबसे नीचे यानि कि पांचवें पायदान पर मध्य प्रदेश राज्य का नंबर आता है। अभी 23 मई को हुए इंदौर केस (राजा रघुवंशी हत्या) ने मध्य प्रदेश को भी पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के माामले में सुर्खियों में ला दिया है। अगर हम मध्य प्रदेश के बीते 5 सालों की बात करें तो यहां से 5 साल में ऐसे 87 मामले सामने आए हैं, जहां पत्नियों ने अपने पतियों की या तो खुद हत्या कर दी है या फिर सुपारी किलर्स से पतियों की हत्या करवाई है।

क्या कहती है NCRB की ये रिपोर्ट?

NCRB की ये रिपोर्ट यह भी बताती है कि इन हत्याओं के पीछे सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि असफल संवाद, सामाजिक दबाव, और कभी-कभी आत्मरक्षा जैसे कारक भी शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रिश्तों में बढ़ती असहिष्णुता, मोबाइल और सोशल मीडिया के ज़रिये बढ़ता बाहरी संपर्क, और भावनात्मक दूरी इस प्रकार की घटनाओं को जन्म दे रहे हैं। आइए आपको कुछ ऐसे ही चर्चित हत्याकांड के बारे में बताते हैं जिसमें पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या करवाई या खुद ही उनकी हत्या कर दी।

Uploaded image


इंदौरः  सोनम राजा रघुवंशी हत्याकांड

इंदौर की सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को राजा रघुवंशी से हुई थी। शादी के महज 12 दिन बाद ही मेघालय में सोनम ने सुपारी किलर्स से अपने पति राजा की हत्या करवा दी। 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए को मेघालय के लिए निकले। 23 मई को अचानक दोनों का फोन बंद हो गया। 2 जून को राजा की लाश मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिली और पत्नी सोनम गायब थी। दोनों के फोन बंद थे। बाद में जब हत्याकांड का राज खुला तो सामने आया कि पत्नी सोनम ने ही पति राजा की हत्या करवाई। इस हत्या के पीछे भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर ही वजह माना जा रहा है। सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने इस हत्याकांड के कॉन्ट्रैक्ट को लीड किया और सुपारी देकर सोनम के पति की हत्या करवाई। जब शिलांग पुलिस ने सोनम से कड़ाई से पूछताछ की तो वो फूट-फूटकर रोने लगी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके पहले सोनम ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की थी। लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और अपने छोड़े हुए सबूतों के आधार पर पुलिस की गिरफ्त में आ गई।

Uploaded image


मेरठः मुस्कान ने पति की हत्या कर नीले ड्रम में भर दिया

इससे पहले 3 मार्च को मेरठ में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पत्नी मुस्कान का उसके बचपन के दोस्त साहिल शुक्ला से अफेयर था दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। जब इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आई तो लोगों को इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर दी है। जबकि सौरभ मुस्कान को इतना प्यार करता था कि वो मुस्कान के लिए अपने परिवार से अलग होकर मुस्कान के साथ रहने लगा था। दोनों की एक बेटी भी थी लेकिन मुस्कान ने बेटी का मुंह भी नहीं देखा और अपनी हवस को पूरा करने के लिए उसने अपने पति सौरभ राजपूत की अपने प्रेमी संग मिलकर हत्याकर दी। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के शव को कई टुकड़ों में काट दिया था। इसमें सिर और दोनों हाथ साहिल अपने साथ ले गया था और बाकी के शरीर के टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया था। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद है।


भांजे के प्यार में फंसी मामी ने पति नौशाद की हत्या कर शव ट्रॉली बैग में भर दिया

देवरिया में पत्नी ने भांजे प्रेमी के साथ मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी। सऊदी से लौटे नौशाद को घर आने के 10 दिन बाद मार डाला गया। शव को ट्रॉली बैग में भरकर 60 किमी दूर फेंका गया। पत्नी का अफेयर पति की गैरमौजूदगी में शुरू हुआ था। मृतक नौशाद कमाई करने के लिए सऊदी अरब गया था और इसी साल अप्रैल महीने में घर लौटा था। नौशाद की वापसी के महज 10 दिनों के बाद ही उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नौशाद की हत्या कर दी थी। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नौशाद की डेडबॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक ट्रॉली बैग में भरकर गांव से 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जब नौशाद नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया था तब उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके भांजे के साथ शुरू हुआ था।

Uploaded image


मेरठः बीवी की बेवफाई, सांप का आइडिया और पति के कत्ल की साजिश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अमित हत्याकांड ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अमित कुमार की पत्नी रविता अपने गांव के एक दूसरे युवक अमरदीप से प्रेम करती थी। रविता ने अमरदीप के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्याकांड की इस वारदात को छिपाने के लिए रविता ने एक गहरी साजिश रची और पति के शव के बिस्तर के नीचे एक कोबरा सांप रख दिया और दावा किया कि मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ गई और हत्या का राज खुल गया। अब सच्चाई सबके सामने थी और रविता ने पकड़े जाने के बाद सबकुछ सच-सच बता दिया।


हरियाणाः  रील क्वीन पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

हरियाणा के प्रवीण हत्याकांड में उसकी पत्नी रवीना और उसके आशिक सुरेश मुख्य आरोपी हैं। रवीना, जो सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर शेयर करती थी, वहीं से सुरेश से मिली और दोनों के बीच रिश्ता बढ़ा। बाद में उन्होंने मिलकर पति प्रवीण की हत्या की और शव को नहर के पास फेंक दिया। परिवार को कई दिनों तक गुमराह किया गया। दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

यह भी पढ़ेंः  हनीमून, चैटिंग और 'राज'...शिलॉन्‍ग पुलिस ने सोनम से पूछे ये 13 अहम सवाल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 14:37 IST