अपडेटेड 27 May 2025 at 14:59 IST
BREAKING: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से अफरा-तफरी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल
बम की धमकी वाले कॉल के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने धमकी भरे कॉल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि कॉल में हमले की तारीख या समय का कोई जिक्र नहीं था, फिर भी इसे गंभीरता से लिया गया है।
- भारत
- 3 min read

Mumbai Airport Bomb Threat Call to Police: मुंबई पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कॉल के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने धमकी भरे कॉल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि कॉल में हमले की तारीख या समय का कोई जिक्र नहीं था, फिर भी इसे गंभीरता से लिया गया है। फिलहाल हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है ताकि कोई चूक न हो सके। मुंबई पुलिस को इससे पहले 17 मई को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें एयरपोर्ट और ताज पैलेस होटल को उड़ाने की बात कही गई थी।
यहां पर चौंकाने वाली बात यह थी कि ईमेल में 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिया जाना अन्यायपूर्ण बताया गया था। इस ईमेल के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और सभी संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। मई 2025 की शुरुआत में महाराष्ट्र सचिवालय के आपदा नियंत्रण कक्ष को एक बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, जिसने प्रशासन की चिंताओं को और गहरा कर दिया। बार-बार मिल रही धमकियों के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और मुंबई पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, साथ ही यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
मुंबई एयरपोर्ट पर ISIS मड्यूल से जुड़े आतंकी हुए थे गिरफ्तार
इसके पहले मुंबई एयरपोर्ट पर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी 2023 के पुणे IED विस्फोटक निर्माण और परीक्षण केस से जुड़ी है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और ISIS के प्रतिबंधित नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। NIA के मुताबिक, ये आतंकी भारत में हमलों की साजिश में शामिल थे और गंभीर आतंकी गतिविधियों की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है और एजेंसी इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इन आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई थी। ये दोनों आरोपी जकार्ता के हैं और इंडोनेशिया में छिपे हुए थे। मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ब्यूरों ने इन आतंकियों को रोका और फिर एनआईए के हवाले कर दिया।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 14:34 IST