अपडेटेड 20 July 2025 at 22:22 IST

लंदन से मुंबई फ्लाइट में साथ आए, पायलट ने एयर होस्‍टेस को घर बुलाया फिर जबरदस्‍ती बनाए शारीरिक संबंध; रेप का केस दर्ज होने के बाद हुआ फरार

मुंबई की मीरा रोड इलाके में एक एयर होस्टेस से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 23 साल की एयर होस्टेल ने अपने सहकर्मी पायलट पर रेप करने का आरोप लगाया है।

Follow : Google News Icon  
mumbai air hostess accused pilot of rape
लंदन से मुंबई फ्लाइट में साथ आए, पायलट ने एयर होस्‍टेस को घर बुलाया फिर जबरदस्‍ती बनाए शारीरिक संबंध | Image: Pixabay

मुंबई की मीरा रोड इलाके में एक एयर होस्टेस से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 23 साल की एयर होस्टेल ने अपने सहकर्मी पायलट पर रेप करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक लंदन से लौटने के बाद उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, जब आरोपी पायलट ने पीड़िता को अपने घर रुकने को कहा। 

आरोपी पायलट का नाम देवाशीष शर्मा बताया गया है, जो फरार बताया जा रहा है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं और कुछ दिन पहले पीड़िता ने लंदन जाने वाली फ्लाइट में आरोपी के साथ यात्रा की थी। फ्लाइट से लौटने के बाद आरोपी पायलट ने पीड़िता से कहा कि वह पहले उसके घर पर रुक जाए और फिर बाद में अपने घर लौटे। पीड़िता का आरोप है कि जब वह पायलट के घर पहुंची, तो वहां कोई और मौजूद नहीं था इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी पायलट ने अपने घर में ही उसके साथ जबरदस्ती की।

पायलट की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम

पीड़िता की शिकायत पर नवघर थाना पुलिस ने आरोपी पायलट देवाशीष शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पायलट फरार हो गया है। पायलट की तलाश में पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस पूरी घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में इसी साल मई महीने में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक मुंबई में एक शख्स घर की खिड़की तोड़कर घुस गया था और 17 साल की लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 31 लीटर जल, कांवड़ पर महादेव की जगह ये खास फोटो...बेटी को दी जिंदगी तो पिता ने डॉक्‍टर को मान लिया भगवान; हर तरफ इस कांवडि़ए की चर्चा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 22:22 IST