अपडेटेड 4 April 2025 at 14:50 IST

MP: नाबालिग को था युवक से प्रेम, प्यार को परवान चढ़ाने के लिए किया विरोध, पिता ने दादा के सामने गमछे से गला घोंट कर मार डाला

MP के खंडवा में एक नाबालिग को युवक से प्रेम था। प्यार परवान चढ़ने लगा को परिवार ने विरोध किया और फिर पिता ने दादा के सामने गमछे से गला घोंट कर मार डाला।

Follow : Google News Icon  
MP Father killed minor girl in front of grandfather
पिता ने नाबालिग बेटी की दादा के सामने की हत्या। | Image: Screen grab

(सत्यविजय सिंह)

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हॉरर किलिंग का रोंगटे खड़ा करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पिता और दादा ने अपनी ही नाबालिग बेटी की जान ले ली। खंडवा एसपी  मनोज कुमार राय ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी है।  30 मार्च 2025 को खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र के नर्मदा के बैकवॉटर में रेलवे ट्रैक के नीचे बोरी में बंद एक लाश तैर रही थी।

रेलवे कर्मचारी विष्णु रघुवंशी ने तत्काल इसकी सूचना हरसूद पुलिस को दी। हरसूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी से इस शव को बाहर निकाला। शव की हालत पानी में काफी खराब हो गई थी। शव को खंडवा जिला अस्पताल में प्रिजर्व करके रखा गया। खंडवा एसपी ने खंडवा और आसपास के जिले में जितने भी थाना क्षेत्र हैं सभी जगह इस तस्वीर के बारे में शिनाख्तगी की गई, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने शव की पहचान के लिए पेपर में छपवाई फोटो

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने अखबारों में इस अज्ञात लाश की तस्वीर छपवाकर इसके बारे में जानकारी देने वालों को 10 हजार रु इनाम देने की घोषणा की। खंडवा एसपी को मुखबिर से जानकारी मिली कि हरदा के छिपाबड में एक नाबालिक लड़की पिछले एक सप्ताह से गायब हैं। मुखबिर की सूचना पर खंडवा एसपी ने हरदा पुलिस से संपर्क कर उस गायब 16 साल की नाबालिक लड़की के परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में परिजनों ने पहले गोल-गोल घूमाने की कोशिश की लेकिन खंडवा एसपी की सख्ती से परिवार टूट गया।

Advertisement

दादा और पिता ने हत्या का जुर्म कबूल किया

खंडवा एसपी ने बताया मृत नाबालिग लड़की के पिता लोकेश मीणा और उसके दादाजी विष्णु प्रसाद मीणा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देना कुबूल लिया। फिलहाल इन दोनों आरोपियों को खंडवा की हरसूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस ऑनर किलिंग हत्या के मामले को लेकर आरोपी लोकेश मीना और उसके पिता विष्णु प्रसाद मीणा ने बताया कि उसकी बच्ची एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में थी और उससे विवाह करना चाह रहे थे परिवार के लोग इस विवाह के खिलाफ थे। 26 मार्च को नाबालिक लड़की ने यह फैसला सुना दिया कि उसे विक्की से ही विवाह करना है। नाबालिक लड़की का यह फैसला परिवार को मंजूर नहीं था। लिहाजा लोकेश मीणा ने दादा के पास ले जाने के नाम पर उसे बाइक पर बिठाया और उसे अपने साथ छिपाबड़ की खेत में ले गया।

खेत में ले जाकर गला दबाकर की थी हत्या

लोकेश अपनी ही बेटी को घर से दूर अपने खेत में ले गया और लोकेश ने अपनी बेटी से कहा की जिस युवक विक्की से उसका प्रेम प्रसंग है उस विक्की का नंबर ब्लॉक कर दो। लड़की ने बात नहीं मानी। पिता पुत्री के बीच जमकर विवाद हुआ पिता ने मोबाइल का लॉक खोलने को कहा तो बेटी ने मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। बेटी की यह नाफरमानी पिता को नागवार गुजरी। पिता ने अपने गले पर मौजूद लाल गमछे से बेटी का गला घोट कर मौके पर ही मार दिया। पास में खड़ा अमृत लड़की का दादा विष्णु प्रसाद मीणा पूरे घटनाक्रम को देख रहा था लेकिन परिवार के इज्जत के कारण उसने इसका विरोध नहीं किया बल्कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने में बेटे की मदद की।

Advertisement

आरोपी पिता पुत्र ने हत्या के बाद शव को गेहूं कटाई की बोरी में भरकर घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर बैकवाटर तक बाइक में लाश रखकर ले गए। और इस बंद बोरी को नर्मदा में फेंक दिया। नर्मदा में यह लाश बहते बहते खंडवा के चारखेड़ा के बैकवॉटर तक आ गई जहां इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी। आरोपी पिता पुत्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें इस घटनाक्रम का कोई भी पछतावा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ बिल पर JDU ने NDA का दिया साथ तो नीतीश की पार्टी में आया भूचाल, ताबड़तोड़ चार नेताओं ने दिया इस्तीफा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 14:50 IST