पब्लिश्ड 20:22 IST, February 3rd 2025
MP Crime News: विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या, संपत्ति को लेकर भड़का था विवाद
MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान घटना हुई।

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में माकड़ोन के भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। विधायक के भाई ने बेटे को 12 बोर के बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इलाके में तनाव का माहौल है।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि ग्राम सुचाई तहसील माकड़ौन में रहने वाले मंगल मालवीय के बेटे अरविन्द मालवीय (30) के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर हुई कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने के बाद मंगल मालवीय ने अपनी लायसेंसी बंदूक से बेटे अरविन्द की गोली मारकर हत्या कर दी।
बाप ने बेटे का सीना किया छलनी
बताया गया कि एक गोली बेटे के सिर और दूसरी छाती पर लगी, जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। अरविन्द की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे एवं भाजपा से मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई है। फिलहाल पुलिस आरोपी मंगल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.15 बजे माकड़ोन तहसील में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे को गोली मार दी।
इसे भी पढ़ें: 'शीशमहल में नहीं रहेगा BJP का CM', द्वारका में केजरीवाल पर बरसे अमित शाह, बोले- दर्शन के लिए खोलेंगे...
अपडेटेड 20:23 IST, February 3rd 2025