Advertisement

अपडेटेड 11 July 2024 at 18:18 IST

मुरैना में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चलीं गोलियां, एक ही परिवार के चाचा-भतीजा सहित 3 लोगों की मौत

एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी, जिसमें चाचा और भतीजा शामिल हैं,दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।दूसरे पक्ष के एक शख्स को गोली लगी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के मुरैना में जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव की है जहां सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। गीलापुरा गांव में सरकारी जमीन पर एक ही परिवार के लोगों का कब्जा था। सरकारी जमीन पर बनाए गए खेत की मेढ़ को जाेतने की बात पर एक ही परिवार के दो पक्षाें में विवाद हो गया।

गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पहले तो हाथापाई हुई और फिर गोलीबारी शुरु कर दी। इस दौरान एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी, जिसमें चाचा और भतीजा शामिल हैं,दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के एक शख्स को गोली लगी जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जमीन विवाद में चाचा-भतीजा सहित 3 की मौत

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें अमरीश शर्मा और उनके 20 साल के भतीजे अभिषेक शर्मा की मौत हो गई। वहीं विवाद के दौरान दूसरे पक्ष से श्यामबाबू शर्मा घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यू हो गई।

आरोपियों की धरपकड़ शुरू के लिए टीम गठित

गीलापुरा गांव में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि ये एक ही परिवार के लोग हैं। इनकी शामिलाती जमीन के पास एक बीघा सरकारी जमीन है, जिस पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों ओर लोगों की मृत्यू हुई है और दोनों ही पक्ष से लोग घायल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan: 276 यात्रियों को लेकर जा रहे सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 17:29 IST