अपडेटेड 5 January 2024 at 13:09 IST

गैंगस्टर, गर्ल फ्रेंड, MMS और ब्लैकमेलिंग... मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड की कब सुलझेगी गुत्थी?

Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म की तरह होते जा रही है। इस हत्याकांड में रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
divya pahuja murder case
दिव्या पाहुजा मर्डर केस | Image: facebook

Divya Pahuja Murder Case Latest Updates: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म की तरह होते जा रही है। इस हत्याकांड में रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में बड़ी लापरवाही होने की बात भी सामने आ रही है। गुरुग्राम के डीसीपी विजय प्रताप सिंह ने इस मामले में बड़ी अपडेट दी है।

दिव्या पाहुजा मर्डर केस की गुत्थी सुलझने की जगह और फंसती हुई नजर आ रही है। पुलिस को जिस रात हत्या की सूचना दी गई उस दिन उन्होंने The City Point Hotel के कमरा नंबर-114 को चेक किया और लौट गई।

कैसे सुलझेगी दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री?

2016 में हरियाणा के एक गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर कर दिया गया था। दिव्‍या संदीप की गर्लफ्रेंड थी और उस वक्‍त उसके साथ होटल में मौजूद थी। ठीक सात साल बाद गुरुग्राम के The City Point Hotel में दिव्‍या की भी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। जी हां होटल का कमरा नंबर 111 जिसमें दिव्‍या अपने मित्र और उसी होटल के मालिक  के साथ न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाने आई थी। पुलिस ने इस मामले में कमरे में मौजूद अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अभिजीत ने पूछताछ में अश्‍लील फोटो, ब्‍लैकमेलिंग और वसूली की बात बताई है।

थ्रीलर मूवी की तरह पुलिस को किया गुमराह

2 जनवरी की रात गुरुग्राम पुलिस को The City Point Hotel से मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची और बताए गए कमरा नंबर -114 में तलाशी की, लेकिन उन्हें कोई लाश नहीं मिली। कहानी में ट्विस्ट ये है कि इस वक्त तक पुलिस को गुमराह किया जा रहा था क्योंकि असली खेल तो कमरा नंबर-111 में चल रहा था। हरियाणा पुलिस कमरा नंबर-114 में तलाशी में डूबी थी लाश कमरा नंबर-114 में पड़ी थी। अब मामला इतना पेचीदा हो गया है कि पुलिस के लिए इसे सॉल्व करना आसान नहीं है।

Advertisement

अभिजीत ने पुलिस से क्या कहा?

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि अभिजीत ने अपने से आधे उम्र की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मॉडल ने उनकी पुरानी अश्लील तस्वीरें डिलीट करने से मना कर दिया था। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि मैं जब जमानत पर बाहर आया तब से हम दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दिव्या ने इसी रिलेशनशिप की ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

बता दें कि दिव्या पाहुजा के कत्ल के सिलसिले में और खासतौर पर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के सिलसिले में जो बात होटल के कमरे से निकलकर सीसीटीवी की गवाही से सामने आई, वो ये है कि अभिजीत और उसके साथियों ने मिलकर ही दिव्या के शव को BMW की डिग्गी में डाला और उसके बाद मौके से फरार हो जाते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में अभिजीत ने कबूल किया है कि उसने अपने दो गुर्गों को दिव्या की लाश ठिकाने लगाने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार और दस लाख रुपये दिए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत मॉडल, कमरा नंबर 111 , डर्टी पिक्चर और... दिव्‍या पाहुजा मर्डर केस में कई पेंच



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 13:09 IST