अपडेटेड 6 January 2024 at 10:47 IST

4 दिन बाद भी नहीं मिला दिव्या पाहुजा का शव, क्या SIT सुलझा पाएगी हत्याकांड की गुत्थी?

Gurugram Model Murder Case: 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में एक मॉडल की हत्या कर दी गई और अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका।

Follow : Google News Icon  
Divya Pahuja
मॉडल दिव्या पाहुजा | Image: X / @DeshrajH

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या को 4 दिन बीत चुके हैं। मामले की जांच के लिए SIT का गठन भी हो चुका है लेकिन अभी तक मॉडल की लाश बरामद नहीं की जा सकी है। एक तरह से देखें तो ये हत्याकांड पूरी तरह से पहेली बनता जा रहा है। दिव्या के शव को जिस  BMW कार से लेकर गए थे वो कार पंजाब के पटियाला से बरामद की जा चुकी है, लेकिन शव का अभी तक पता नहीं चला।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • गुरुग्राम होटल में किसने की मॉडल की हत्या?
  • क्या SIT इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएगी?
  • 4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिली डेड बॉडी

दिव्या पाहुजा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बताया कि अभी तक दिव्या का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल का (एसआईटी)  गठित किया जा चुका है। इस एसआईटी टीम की कमान एसीपी क्राइम वरुण दहिया के हाथों में दी गई है। ये एसआईटी डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह की की निगरानी में अपना काम करेगी।

हत्याकांड में अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों की मानें तो दिव्या पाहुजा मर्डर केस के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार (2 जनवरी) को दिव्या की शाम 5 बजे होटल में हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद अभिजीत ने अनूप नाम के शख्स को बुलाया जिसे उसने होटल लीज पर दिया है। आपको बता दें कि अब तक इस मामले अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अभिजीत मुख्य आरोपी है,जिसके कहने पर दिव्या की हत्या और उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया।

एसआईटी सुलझा पाएगी ये मर्डर मिस्ट्री?

बहरहाल कुल मिलाकर पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच में तेजी लाने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। अब देखना ये होगा कि एसआईटी इस हत्याकांड के दोषियों को कितने दिनों में गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश करती है। या फिर आरुषि हत्याकांड की तरह दिव्या पाहुजा हत्याकांड भी आरुषि हत्याकांड की तरह एक बड़ी मर्डर मिस्ट्री बनकर रह जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Gurugram: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश कार की डिग्गी में तो नहीं? पटियाला से बरामद हुई BMW, खुलेगा राज?
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 6 January 2024 at 10:47 IST