अपडेटेड 17 July 2025 at 10:35 IST

'मुझसे गलती हो गई...', शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को कमरे पर बुलाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या; चौकी पहुंचकर कबूला जुर्म

Mathura Crime News: आरोपी युवक राहुल राजपूत मेहंदी लगाने का काम करता था। वहीं लड़की कॉस्मेटिक शॉप में काम करती थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

Follow : Google News Icon  

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक शादीशुदा शख्स ने प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत कर दिया। युवक ने अपनी प्रेमिका मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल राजपूत खुद पुलिस चौकी पहुंचा और उसने कहा, "मुझसे गलती हो गई है।" पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

मेहंदी लगाने का काम करता था आरोपी शख्स

मामला राधा नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार (16 जुलाई) को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि आरोपी राहुल राजपूत फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है। वो कृष्णानगर बाजार में मेहंदी लगाने का काम करता है। यहीं पर एक कॉस्टमेटिक की दुकान थी, जिसमें 22 साल की मोनिका काम करती थी।

दोनों अक्सर कमरे पर मिले थे

उनके मुताबिक 3 साल पहले राहुल और मोनिका की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। वहीं, 2 महीने पहले राहुल ने मोनिका की कॉलोनी में एक कमरा किराए पर ले लिया। यहां पर दोनों अक्सर ही मिला करते थे।

दोनों के बीच हुआ विवाद और फिर…

घटना वाले दिन यानी बुधवार को राहुल ने मोनिका को कमरे पर मिलने बुलाया था। लड़की घर से ये बोलकर निकली कि वो दुकान जा रही है, लेकिन राहुल के पास कमरे पर पहुंच गई। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर राहुल ने मोनिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद राहुल के रूम पर पहुंची, जहां युवती का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे का कारण जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisement

युवती के भाई नितिन ने बताया कि जहां उसकी बहन काम करती है, वहां के दुकानदार मालिक का उसे फोन आया। उन्होंने बताया कि कृष्णा नगर चौकी पर युवक ने सरेंडर कर दिया है। उसने आपकी बहन को मार दिया है।

यह भी पढ़ें: गुनाहों के निशान ढूंढ रही ED, बलरामपुर से मुंबई तक खंगाले धर्मांतरण के सरगना छांगुर के ठिकाने, एक डायरी में है काले कारनामों का पूरा सच

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 10:35 IST