sb.scorecardresearch

Published 13:45 IST, August 26th 2024

शर्मनाक! कृष्ण की नगरी मथुरा में दरिंदे ने गाय की बछिया से किया कुकर्म, शराब के नशे में बन गया दानव

मथुरा की रोशन विहार कॉलोनी में रहने वाले हरिश्चंद्र ने जब अपनी गायों को चारा डालने के बाद वहां बैठी 3 महीने की बछिया को लहू-लुहान देखा तो उनके होश उड़ गए।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
man raped calf in mathura
मथुरा में बछिया के साथ हैवानियत | Image: Pixabay

UP Crime News: कहते हैं इंसान नशे में अपने होश खो बैठता है ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले (Mathura District) में सामने आया है। इस शख्स ने नशे की हालत में मानवता को शर्मशार (Shameful) कर दिया है। इस शख्स ने पहले शराब पी और फिर नशे में 3 महीने की बछिया के साथ कुकर्म (Rape) कर इंसानियत को शर्मनाक कर दिया। मामला मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र की है जहा रोशन विहार कालोनी में नशे में धुत्त युवक ने इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया।


मथुरा की रोशन विहार कॉलोनी में रहने वाले हरिश्चंद्र ने जब अपनी गायों को चारा डालने के बाद वहां बैठी 3 महीने की बछिया को लहू-लुहान देखा तो उनके होश उड़ गए। अचानक से बछिया को ऐसा क्या हो गया कि उसके गुप्तांग से खून बहने लगा इस बात को लेकर जब हरिश्चंद्र ने जांच पड़ताल की तो पता चला वहां रहने वाले एक बॉबी नाम के युवक ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। इस वारदात से नाराज होकर गाय के मालिक हरिश्चंद्र जी ने तुरंत पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


क्या था पूरा मामला?

मीडिया की खबरों के मुताबिक गुरुवार (22 अगस्त) को मथुरा के रोशन विहार निवासी हरिश्चंद्र अपनी गायों को चारा डालने के लिए सुबह उनके बाड़े में पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि उनकी गाय की 3 महीने की बछिया लहू-लुहान अपनी जगह पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों से पता किया कि कौन उनकी गायों के बाड़े में गया था तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला बॉबी नाम का शख्स उनके पशुओं के बाड़े में गया था। जब उन्होंने और गहराई से पता किया तो पता चला कि बॉबी ने ही उनकी तीन माह की बछिया के साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ने मानी बछिया के साथ कुकर्म की बात

इस वारदात के आरोपी बॉबी को पुलिस ने जब गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो वह पुलिसिया पूछताछ में टूट गया और तीन माह की बछिया से कुकर्म की बात को स्वीकार कर लिया। बछिया के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार किया था। पुलिसिया पूछताछ में बॉबी ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही बछिया के साथ नशे में कुकर्म किया था। इस घटना के बाद से इलाके का गोरक्षा दल बहुत नाराज है। गोरक्षा दल गोवंशों की पूजा करता है और ऐसे में शराब के नशे में किया गया ये कुकृत्य गोरक्षकों के गुस्से में आग में घी जैसा काम कर रहा है। गोरक्षा दल के जिलाध्यक्ष ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

ये भी पढ़ेंः कोलकाता कांड: CBI को संदीप घोष के घर से रेड में मिला 'बहुत कुछ'

Updated 13:45 IST, August 26th 2024