अपडेटेड 5 September 2025 at 14:11 IST
सिर दलदल में, धड़ समुंद्र में...गैर मर्द संग अफेयर के शक में इम्तियाज ने मुस्कान को काट डाला; 2 साल पहले हुई थी लव मैरिज
महाराष्ट्र के भिवंडी में ईदगाह रोड झोपड़पट्टी, स्लॉटर हाऊस के पास बीते 30 अगस्त 2025 की सुबह महिला का कटा हुआ सिर मिला था।
- भारत
- 3 min read

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के भिवंडी में ईदगाह रोड झोपड़पट्टी, स्लॉटर हाऊस के पास बीते 30 अगस्त 2025 की सुबह महिला का कटा हुआ सिर मिला था। पुलिस ने अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। छानबीन में पुलिस ने 5 दिन बाद महिला के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद उर्फ सोनू इम्तियाज अंसारी (25) के रूप में हुई है। वहीं उसकी पत्नी की शिनाख्त परवीन उर्फ मुस्कान के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक दोनों की 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ, लेकिन खुशियों की ये कहानी कुछ ही समय में नफरत और शक के दलदल में धंस गई। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी।
एक दूसरे की चरित्र पर शक करते थे इम्तियाज और मुस्कान
मुस्कान सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जबकि इम्तियाज ट्रक ड्राइवर होने के कारण अक्सर बाहर रहता था। दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। पुलिस के मुताबिक इम्तियाज अंसारी को शक था कि उसकी बीवी उसके पीठ पीछे गैर मर्द से चक्कर चला रही है। इसी अविश्वास ने 28 अगस्त को खौफनाक रूप ले लिया, जब विवाद के बाद इम्तियाज ने तेज हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया।
ऐसे हुई पहचान, गिरफ्तारी के बाद इम्तियाज ने किया सबकुछ कबूल
इस बीच, 30 अगस्त को ईदगाह बस्ती के पास खाड़ी के पास दलदल में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला। पुलिस शव की पहचान नहीं कर पा रही थी, तभी लोगों ने मुस्कान का लापता होने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और सिर की जांच करनी शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि शव परवीन उर्फ मुस्कान नाम की महिला का ही है।
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि ड्राइवर इम्तियाज लापता है। आखिरकार पुलिस ने उसे 1 सितंबर को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच एक-दूसरे के चरित्र पर शक को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी। इसी वजह से उनमें मारपीट होती थी।
इसी झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इम्तियाज ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव के दो टुकड़े कर दिए और सबूत मिटाने की कोशिश में उन्हें तेज़ लहरों के बीच खाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 11 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- 400 किलो RDX, 14 पाकिस्तानी आतंकी और अनंत चतुर्दशी का दिन...मुंबई को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बोला- 1 करोड़ लोग मरेंगे
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 14:11 IST