अपडेटेड 5 February 2024 at 11:12 IST
एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा इनकम का लालच, होटल और जिस्मफरोशी...हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
Maharashtra Crime: मुंबई से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित उप नगर ठाणे में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra Crime: मुंबई से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित उप नगर ठाणे में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां एक लग्जरी होटल में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल फिल्म फिल्म प्रोड्यूसर सोलोमन रत्नमय्या नरकंथेलु और उसके सहयोगी चंद्रराज उर्फ मिशेल डेविड को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोड्यूसर हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, फोटोशूट और यूट्यूब वीडियो वीडियो में काम करने वाली एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा कमाने का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल देते थे। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के लिए मजबूर किया जाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (2) (3) और तसकरी रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
पुलिस ने किया रेड, 4 मॉडल्स को किया गया रेस्क्यू
सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने होटल में रेड किया। पुलिस ने यहां से 4 मॉडल्स को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में इन युवतियों ने बताया कि उन्हें ज्यादा कमाई का लालच देकर गलत काम कराया जाता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े असली कड़ी तक पहुंची जा सके।
Advertisement
पिछले साल भी पुलिस ने किया था ऐसे ही रैकेट का खुलासा
Advertisement
पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस रैकेट को होटल के जरिए मुंबई के मलाड में रहने वाली एक लड़की चला रही थी, जिसकी उम्र महज 17 साल थी। पुलिस ने यहां से चार लड़कियों को छुड़वाया था, जिनसे वेश्यावृति कराई जा रही थी। रिहा कराई गई लड़कियों में दो बिहार और एक नेपाल की रहने वाली थी। सभी काम की तलाश में मुंबई पहुंची थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट के दल ने वाशी इलाके में स्थित एक होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर छापा मारा था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 09:56 IST