अपडेटेड 28 June 2025 at 12:16 IST

फार्म हाउस से घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर की बीच सड़क तलवार से काटकर हत्या, लुधियाना में मचा हड़कंप

लुधियाना में प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम हत्या कर दी गई, स्विफ्ट कार सवार हमलावरों ने तलवारों से हमला किया और वहां से फरार हो गए।

Follow : Google News Icon  
Property dealer murdered
प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या | Image: Republic

Punjab Crime News: लुधियाना से एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। शहर में देर रात एक 65 साल के व्यक्ति कुलदीप मुंडियान की तलवारों से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त वह अपने फार्म हाउस से घर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। जब कुलदीप अपनी गाड़ी में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने पहले उनकी कार को टक्कर मारी। कार रुकते ही हमलावरों ने उन पर तलवारों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कुलदीप की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

चश्मदीदों से पूछताछ कर रही पुलिस

मृतक कुलदीप मुंडियान प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे और इलाके में एक सम्मानित व्यवसायी के तौर पर जाने जाते थे। उनके परिवार में इस घटना के बाद शोक की लहर है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या और साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है। मौके से CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

निर्मम हत्या से शहर में डर का माहौल 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रॉपर्टी विवाद या आपसी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है, हालांकि फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। इस हत्या के बाद स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त सजा दी जाए। कुलदीप मुंडियान की निर्मम हत्या ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की जांच जारी है और शहरवासी जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Delhi: 1 जुलाई से पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीजल और CNG

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 12:16 IST