अपडेटेड 9 June 2025 at 20:19 IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त पर अपनी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला बीबीडी थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे बार-बार अपने घर पर आने को बोल रहा था, जब उसने बॉयफ्रेंड के घर जाने से मना कर दिया तो उसने मेरी आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। पीड़िता के मुताबिक, वो आरोपी बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को क्लास 9 से जानती थी, दोनों उसके सीनियर थे।
बॉयफ्रेंड के दोस्त ने वायरल कर दी लड़की की अश्लील तस्वीरें
पीड़िता के मुताबिक, उसने आरोपी सुमित सिंह से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसके उसने लौटा दिया था, बावजूद इसके वो उसे बार-बार अपने घर गोरखपुर बुला रहा था, लेकिन मैंने जब जाने से मना कर दिया तो उसने मेरे आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें और चैट्स भेजना शुरू कर दी।
मोबाइल हैक कर बनाई अश्लील तस्वीरें और वीडियो
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका मोबाइल फोन हैक करते उसकी तस्वीरें लेकर उन्हें अश्लील बना दिया। वहीं बॉयफ्रेंड रक्षित ने उसकी चुपके से बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करना शुरू कर दिया।
आरोपी बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता ने पुलिस के बताया कि उसने अपने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे गालियां दी और रेप करने की धमकी भी दी थी। उसका बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ उस पर संबंध बनाने का दवाब बनाता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी सुमित सिंह और बॉयफ्रेंड रक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले जांच में जुट गई है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 20:19 IST