अपडेटेड 11 December 2024 at 12:18 IST
'मुसलमानो...चेहरा अच्छे से पहचान लो', वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी; संभल पुलिस ने दर्ज की FIR
सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को कथित तौर पर धमकी मिली है। विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर संभल पुलिस ने साइबर थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
- भारत
- 2 min read

Advocate Vishnu Shankar Jain: सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को कथित तौर पर धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर विष्णु शंकर जैन के फोटो शेयर किए गए, जिसके साथ कथित तौर पर धमकीभरे अंदाज में बात रखी गई। फिलहाल वकील विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर संभल पुलिस ने साइबर थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
वकील विष्णु शंकर जैन इस समय वाराणसी ज्ञानवापी विवाद से लेकर संभल मस्जिद विवाद तक हिंदू पक्ष की तरफ से पैरवी करते आ रहे हैं। हालिया संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह पहले मंदिर होने का दावा करते हुए विष्णु शंकर जैन ने ही अदालत में याचिका लगाई थी, जिस पर सर्वे का आदेश हुआ था। इन्हीं मामलों के बीच अब विष्णु शंकर जैन को धमकी दी गई है।
विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर मिली धमकी
विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर विष्णु शंकर जैन के फोटो शेयर करते हुए धमकी भरे पोस्ट में उन्हें कथित तौर पर संभल हिंसा का मास्टरमाइंड भी कहा गया है। 'फोटो लगाकर मुसलमानों इस चेहरे को पहचान लो' लिखकर विष्णु जैन को टारगेट किया गया है। असल में निधि झा बिहार नाम के ट्विटर हैंडल से कुछ समय पहले विष्णु जैन की तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था- 'मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो।'
संभल के मस्जिद विवाद को लेकर हुई थी हिंसा
24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय अदालत ने संभल जामा मंदिर के सर्वे का आदेश दिया था। हिंदू पक्ष की ओर से दावा है कि जो जामा मस्जिद संभल में बनी है, वो एक हिंदू मंदिर था, जिसे बाबर ने तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया था। उसके बाद कोर्ट कमिश्नर मस्जिद का सर्वे करने गए थे, तभी हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोग मारे गए थे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 11:15 IST