अपडेटेड 15 July 2025 at 18:19 IST

मुस्कान और सोनम से भी घाघ निकली ये महिला, सेल्फी लेने के बहाने पति को ले गई साथ और नदी में दे दिया धक्का, फिर...

तातप्पा ने बताया, 'मैं उस पर भरोसा करके नदी की ओर मुंह करके खड़ा रहा। तभी उसने अचानक मुझे पीछे से धक्का दे दिया और मैं बहती नदी में गिर गया।' तेज बहाव में बहते हुए तातप्पा किसी तरह नदी के बीच एक पत्थर पकड़ने में सफल रहा। उसने पुल पर मौजूद राहगीरों को मदद के लिए पुकारा। उसकी चीखें सुनकर कुछ बाइक सवार और बोलेरो में सवार लोग रुक गए और रस्सी फेंककर उसे बाहर निकाला। गनीमत रही कि तातप्पा की जान बच गई, लेकिन उसने पुलिस में पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है।

Follow : Google News Icon  

अभी हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आया था जिसमें सोनम रघुवंशी नामकी महिला ने अपने पति की हत्या करवा दी थी। वहीं उसके पहले मेरठ में सोनम नाम की एक महिला ने अपने बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया था। एक बार फिर ऐसी ही घाघ पत्नी की कहानी सामने आई है जिसने अपने पति को बहती हुई नदी में धोखे से धक्का दे दिया था। ये मामला कर्नाटक के यादगिरी जिले का है जहां एक महिला ने अपने पति को सेल्फी लेने के बहाने नदी में धकेल दिया था। इस महिला ने अपने पति को कृष्णा नदी के गुरजापुर पुल पर नदी की ओर मुंह करके खड़ा होने को कहा और कहा कि वो एक सेल्फी लेगी इसी दौरान जैसे ही पति ने नदी की तरफ मुंह किया उसने अपने पति को सेल्फी के बहाने नदी में धक्का दे दिया।


कर्नाटक के यादगिरी जिले के शाक्तिनगर स्थित MCC लेबर कॉलोनी के रहने वाले युवक तातप्पा ने एक हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा किया है। तातप्पा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी ने उसे गुरजापुर बैराज पुल पर सेल्फी लेने के बहाने नदी में धक्का दे दिया। तातप्पा ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी, जो रायचूर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है। 11 जुलाई को, तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे। जब वे लौट रहे थे, तो रास्ते में गद्देम्मा ने गुरजापुर बैराज पुल पर रुकने की इच्छा जताई और वहां सेल्फी लेने का सुझाव दिया। हालांकि, बाद में यह घटनाक्रम भयावह मोड़ पर पहुंच गया, जब गद्देम्मा ने अचानक तातप्पा को नदी में धक्का दे दिया।


तातप्पा ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

पूरे मामले में गनीमत रही कि तातप्पा ने खुद को बचाया और अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचा। उसने अपनी शिकायत में पत्नी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तातप्पा के मुताबिक, गद्देम्मा ने उससे उसका मोबाइल ले लिया और उसे पुल के किनारे नदी की ओर मुंह करके खड़े होकर तस्वीर लेने को कहा। उसने अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए नदी की ओर मुंह करके खड़ा हो गया। लेकिन इसी दौरान, गद्देम्मा ने अचानक उसे बहती हुई नदी में धकेल दिया, यह सोचकर कि शायद वह मर जाएगा।


राहगीरों ने बचाई डूबते तातप्पा की जान

तातप्पा ने बताया कि वह धारा में बहते हुए किसी तरह नदी के बीच एक पत्थर को पकड़ने में सफल हो गया। इसके बाद, उसने पुल पर मौजूद राहगीरों से मदद की गुहार लगाई और चिल्लाते हुए सहायता मांगी। गनीमत रही कि तातप्पा की जान बच गई, लेकिन उसने इस घटना के बाद पुलिस में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले को गंभीरता से लिया गया है। तातप्पा ने अपनी शिकायत में बताया,'मेरी चीखें सुनकर कुछ राहगीरों ने अपनी बाइक रोकी और एक बोलेरो पिकअप में सवार कुछ लोग भी रुक गए। उन्होंने मुझे बचाने के लिए नदी में एक रस्सी फेंकी और मुझे सुरक्षित बाहर खींच लिया। इतना होने के बावजूद, मेरी पत्नी ने मुझे बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं की। यह मुझे साफ तौर पर समझ में आ गया कि वह मुझे मारने की कोशिश कर रही थी।'

Advertisement


दो जिलों की पुलिस कर रही है मामले की जांच

तातप्पा के अनुसार, उन राहगीरों ने बाद में उसे और उसकी पत्नी को उनके घर वापस पहुंचाया। अब, तातप्पा ने पूरी तरह से यह महसूस किया कि उसकी पत्नी उससे पूरी तरह नफरत करती है और जान से मारने की नीयत रखती है। इस अनुभव के बाद, तातप्पा ने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी को उसके पैतृक गांव छोड़ देगा और उनसे अलग हो जाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चूंकि ये मामला रायचूर और यादगीर दोनों जिलों की सीमारेखा से जुड़ा हुआ है इसलिए दोनों जिलों की पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत हिरासत में 1200 से ज्यादा फर्जी बाबा; जांच तेज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 18:19 IST