अपडेटेड 18 March 2024 at 18:10 IST

बेंगलुरु: हनुमान भजन बजाने को लेकर हुआ विवाद, हमले का CCTV सामने आने पर एक्शन में पुलिस, 3 गिरफ्तार

जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस हरकत में आई और हमला करने वाले मुस्लिम युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया।

Follow : Google News Icon  
bengaluru-attack-arrest
बेंगलुरु में दुकानदार पर हमला करने वालों में से 3 आरोपी गिरफ्तार | Image: X ANI Video Grab

बेंगलुरु में अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहे शख्स पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को मुकेश नामका एक शख्स अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी 4-5 मुस्लिम युवकों ने उसे हनुमान चालीसा बंद करने को कहा, जिसको लेकर दुकानदार और मुस्लिम युवकों के बीच हाथापाई हो गई थी। इस दौरान मुस्लिम युवकों में से एक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया और सभी हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद एफआईआर दर्ज की थी। सोमवार को जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस हरकत में आई और हमला करने वाले मुस्लिम युवकों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले पीड़ित दुकानदार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया था, 'मेरी दुकान में 4-5 मुस्लिम युवक आए और हनुमान चालीसा बंद करने को कहा, जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे चाकू मारकर घायल कर दिया।' 

#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया। कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हलासुरू गेट… pic.twitter.com/VszsUZ6JDV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हमले का VIDEO

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को जारी किया। देखते ही देखते इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित शख्स मुकेश ने बताया, "कल शाम करीब 6:15 बजे मैं हनुमान भजन बजा रहा था। 3-5 लोग आए और बोलने लगे कि अभी हमारा अजान का समय हो गया है, अभी गाना मत बजाओ, अगर बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। उन्होंने मुझे पीटा और धमकी भी दी कि वे मुझे चाकू मार देंगे।"

हनुमान भजन बजा रहा था दुकानदार, मुस्लिम यवकों ने बोला हमला

दरअसल पीड़ित युवक मुकेश अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा बजा रहा था कि तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग उसकी दुकान पर आए और कहा कि हनुमान चालीसा बंद कर दो हम लोग रमजान की नमाज अता कर रहे हैं। हनुमान चालीसा को बंद करने के लिए मुस्लिम युवकों ने मुकेश को धमकी दी और कहा कि अगर भजन बंद नहीं किया तो अच्छा नहीं होगा। इस बीच मुकेश और मुस्लिम युवकों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी और देखते ही देखते ये हाथापाई में तब्दील हो गई।

Advertisement

मुकेश ने बताई हमले की वजह

मुकेश जुम्मा मस्जिद रोड पर अपनी वर्द्धमान टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान चलाते हैं। जब मुस्लिम युवकों ने उन्हें भजन बनाने से रोका तो मुकेश ने भी उनकी बात का प्रतिरोध किया। इस बीच मुस्लिम युवकों में से एक शख्स ने दुकान पर रखे स्पीकर से मुकेश के सिर पर हमला बोल दिया। जब तक मुकेश उस हमले का जवाब देते तभी दूसरे मुस्लिम शख्स ने भी मुकेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान ये टकराव एक बड़ी हिंसा में तब्दील हो गया और मुस्लिम युवकों में से एक ने चाकू से मुकेश पर हमला कर दिया था। 

यह भी पढ़ेंः हनुमान भजन बजाने पर तू-तू मैं-मैं...फिर 4-5 मुस्लिम युवकों ने बोला हमला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 17:47 IST