Updated April 19th, 2024 at 11:44 IST

मेरा इंतकाम देखेगी...प्रेम प्रस्‍ताव ठुकराने पर फैयाज ने की नेहा की हत्या, कॉलेज में चाकू से गोदा

हुबली की रहने वाली नेहा हिरमत कांग्रेस कॉरपोरेटर निरंजन हिरमत की बेटी थी। वो स्थानीय बीवीबी कॉलेज में एमसीए की छात्रा थी।

Reported by: Ankur Shrivastava
मेरा इंतकाम देखेगी...प्रेम प्रस्‍ताव ठुकराने पर फैयाज ने की नेहा की हत्या, कॉलेज में चाकू से गोदा | Image:X
Advertisement

Karnataka Crime News: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होंगे जिनको उनका प्‍यार नहीं मिला तो पूरी जिंदगी दर्द और इंतजार में गुजार दी। उफ तक नहीं किया। 60 के दशक में आई फिल्म मुगल ए आजम का गाना 'ऐ मोहब्तत जिंदाबाद'...कई दशकों तक उन नाकाम आशिकों का सबसे पसंदीदा गीत रहा। लेकिन अब वक्त बदल गया है। एकतरफा प्यार में लोग उसी की हत्या करने से गुरेज नहीं कर रहे जिससे इश्‍क के दावे करते आए। ताजा मामला कर्नाटक के हुबली में सामने आया है। यहां प्रेम प्रस्‍ताव ठुकराने पर एक युवक ने बीच कॉलेज कांग्रेस नेता की बेटी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक हुबली की रहने वाली नेहा हिरमत कांग्रेस कॉरपोरेटर निरंजन हिरमत की बेटी थी। वो स्थानीय बीवीबी कॉलेज में एमसीए की छात्रा थी। उसी कॉलेज में बेलगावी जिले के सावदत्ती का रहने वाला फैयाज भी पढ़ता है। वो कई दिनों से नेहा का पीछा कर रहा था।

Advertisement

नेहा को किया प्रपोज, नहीं मानी तो...

बताया जा रहा है कि आरोपी ने नेहा को प्रपोज किया था, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया था। इससे फैयाज नाराज हो गया। उसने दिन दहाड़े कॉलेज कैम्पस के अंदर ही नेहा की गर्दन पर दोनों तरफ से चाकू मारकर हत्या कर दी। फैयाज ने नेहा पर 7 वार किए थे। पुलिस ने फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

CM सिद्धारमैया ने की घटना की निंदा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या की निंदा की। उन्होंने मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक से जांच करने और उसे अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में पोलिंग बूथ के बाथरूम में मिली ऑनड्यूटी CRPF जवान की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 11:40 IST

Whatsapp logo