Published 23:51 IST, October 5th 2024
कर्नाटक: मंगलुरु में लापता व्यक्ति का शव कुंए में मिला, खुदकुशी की आशंका
मंगलुरु के उल्लाल थाना क्षेत्र के कोल्या कुजुमागड्डे में एक लापता व्यक्ति का शव शनिवार को कुएं में मिला, जिसके बाद उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
Mangaluru Suicide Case: मंगलुरु के उल्लाल थाना क्षेत्र के कोल्या कुजुमागड्डे में एक लापता व्यक्ति का शव शनिवार को कुएं में मिला, जिसके बाद उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान 44 वर्षीय प्रसाद के रूप में हुई है। वह सोमेश्वर नगर पालिका के कोल्या का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि प्रसाद चार अक्तूबर को अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर कहीं चला गया था और उसके भाई ने उल्लाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर को प्रसाद की चप्पलें उसके घर के पास एक पुराने कुंए के निकट मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने कुंए की जांच की और शव बरामद किया।
प्रसाद अपने परिवार के साथ कुजुमागड्डे में कई साल से रह रहा था। वह पेशे से पेंटर था। परिवार ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से मानसिक तनाव में था। पुलिस को शक है कि प्रसाद ने आत्महत्या की है। हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:51 IST, October 5th 2024