अपडेटेड 9 April 2025 at 18:11 IST
UP: 16 वर्षीय नाबालिग को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, चलती कार में अपहरण कर किया गैंगरेप; मामले में FIR दर्ज
कानपुर में 16 वर्षीय पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद रातभर जंगल में बदहवास हालत में भटकती रही।
- भारत
- 3 min read

Gangrape with Minor in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय नाबालिग अपने गांव से निकलकर अपने खेतों की ओर जा रही थी तभी रास्ते में उसे कार सवार 4 युवकों ने अगवा कर लिया और जंगल में ले गए। रास्ते में कार सवार युवकों ने गाड़ी में अपहरण करने के बाद उसे जबरन शराब पिलाई और फिर घर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी के बाद जंगल में रात भर किशोरी के साथ दरिंदगी की। आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया और देर रात बदहवास नाबालिग पीड़िता को जंगल में छोड़ दिया और भाग गए। युवती अपने घर से खेतों में जाने के लिए निकली थी।
जंगल में हुई इस दरिंदगी के बाद नाबालिग बदहवास हालत में रातभर भटकती रही। सुबह किसी तरह से वो जंगल से बाहर निकलकर पास के एक गांव में पहुंची। पीड़िता ने यहां पर किसी के फोन से अपने पिता को फोन किया और अपने साथ हुई इस दरिंदगी की घटना को बताया। कानपुर के सजाती इलाके की इस घटना में पहला आरोपी सत्यम जो कि कानपुर देहात के गजनेर का रहने वाला था, पीड़िता की जान पहचान का शख्स था। सत्यम की रिश्तेदारी पीड़िता के गांव में थी जिसकी वजह से उसका सजाती गांव में आना जाना था। गाड़ी में पीड़िता को बैठाने के बाद आरोपी अपने तीन साथियों के साथ घाटमपुर के रतनपुर गांव ले गया। इस गांव के जंगल में चारो आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान लड़की की हालत जब खराब हो गई तो उसको रास्ते में छोड़कर सभी फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 टीमें गठित की
पीड़िता नाबालिग के पिता की शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश में 6 टीमें लगी हैं। पुलिस पीड़िता के घर से लेकर जंगल के बीच लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। एसीपी ने कहा पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहीं हैं। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 6 टीमें घाटमपुर में आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित हो चुकी हैं। आरोपियों के खिलाफ पॉस्को समेत गैंगरेप के मामले में मामला दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में टीमें लगी हैं। सर्विलांस सहित 6 टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पीड़िता का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बदहवास हालत में बेटी ने पिता को फोन पर बताई आप बीती
पीड़ित नाबालिग के पिता ने बताया, 7 अप्रैल की रात कानपुर देहात के गजनेर थाना इलाके के पुरवा गांव के रहने वाले लाखन का बेटा सत्यम उनके गांव सजाती आया था। इस गांव में सत्यम की रिश्तेदारी थी, जिसकी वजह से उसका यहां आना-जाना लगा रहता था। वो कार से अपने तीन साथियों के साथ गांव आया था और उस दिन की शाम को वो उनकी बेटी को अपनी कार में अपहरण कर ले गया था। 8 अप्रैल की सुबह घर से 20 किलोमीटर दूर स्थित घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनकी बेटी बदहवास अवस्था में लड़खड़ाते हुए थाने पहुंची है। जब पिता बेटी से मिले तो बेटी ने उन्हें अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। पूरी जानकारी के बाद पीड़िता के पिता ने मंगलवार की शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर शिकायत दी।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 18:11 IST