अपडेटेड 9 December 2024 at 20:34 IST
पार्टी के शोर से कई दिनों से नहीं सोया था नवजात, पिता ने की बंद करने की मिन्नत; गला रेत कर मार डाला
इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपी तेज आवाज में झुग्गी में लाउड स्पीकर बजा रहे थे और शराब पीकर पार्टी कर रहे थे।
- भारत
- 3 min read

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा हो और आपके पड़ोसियों की किसी हरकत से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़े तो आप कैसे मैनेज करेंगे? ये बड़ा सवाल है आज के समाज में हरकोई अपनी ही धुन में मस्त रहता है उसे आपकी परेशानी या समस्या से कोई लेना देना नहीं होता है। भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक नवजात शिशु के पिता ने अपने पड़ोसियों से लाउड स्पीकर धीमी आवाज में बजाने की मिन्नत की थी। पड़ोसियों ने शराब के नशे में उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल पिछले 3-4 दिनों से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाने की वजह से मृतक शख्स का बच्चा सो नहीं पा रहा था, जिसको लेकर वो लगातार पड़ोसियों से मिन्नतें कर रहा था।
इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपी तेज आवाज में झुग्गी में लाउड स्पीकर बजा रहे थे और शराब पीकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान तीनों आरोपी प्रदीप, राजू और प्रह्लाद वहां पर हंगामा कर रहे थे साथ में गाली- गलौज भी कर रहे थे। वहीं इनके पड़ोस में रहने वाले मनोज नाम के शख्स के घर 4 दिन पहले ही बेटा पैदा हुआ था। घर के बगल में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजने की वजह से उनका बच्चा सो नहीं पा रहा था। इसलिए मनोज ने पार्टी कर रहे आरोपियों को लाउड स्पीकर बंद करने को कहा।
कहा-सुनी के बाद आरोपियों ने गला रेतकर मनोज की हत्या कर दी
इसी कहा-सुनी में आरोपियों और मनोज के बीच विवाद हो गया और शराब के नशे में आरोपियों ने मनोज का गला रेतकर हत्या कर दी। भोपाल के झुग्गी एरिया में रहने वाले शख्स के पड़ोस में रह रहे तीन बदमाशों ने शराब के नशे में इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया। मृतक का 4 दिन का बेटा घर में सो नहीं पा रहा था इसीलिए तेज गाना बजाने के लिए मना किया था। हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके का मामला था।
पुलिस ने बताया पूरा मामला
भोपाल में तीन बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी, युवक के यहां चार दिन पहले ही बेटा पैदा हुआ है पड़ोस में रह रहे आरोपी बीती देर रात शराब के नशे में तेज आवाज में गाना बजा रहे थे शोर के चलते युवक का बेटा सो नहीं पा रहा था वह आरोपियों से साउंड सिस्टम बंद करने के लिए गया था घटना रविवार रात 1.30 बजे अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की 84 एकड़ बस्ती की है आरोपियों ने युवक से पहले मारपीट की दो लोगों ने उसके हाथ और पैर पकड़े तीसरे ने गला रेता और हाथ की कलाई की नस काट दी युवक कुछ दूर तक भागा और बेसुध होकर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है...।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 20:27 IST