अपडेटेड 19 June 2025 at 18:27 IST
राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बेहद अजीब और फिल्मी अंदाज़ वाली घटना सामने आई है। एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो वहां का दृश्य देखकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल, आरोपी साड़ी-ब्लाउज पहनकर और घूंघट ओढ़े महिला की वेशभूषा में घर में बैठा हुआ था। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची, उसने हाव-भाव और इशारों के ज़रिए यह जताने की कोशिश की कि दयाशंकर (आरोपी) घर पर नहीं है। लेकिन पुलिस उसकी चालाकी तुरंत भांप गई। महिला के भेष में बैठा शख्स पुलिस की निगाह में संदिग्ध लगने लगा। संदेह गहराते ही अधिकारियों ने मौके पर ही उसकी पहचान की पुष्टि की और उसे दबोच लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी ने महिला बनकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। अब यह गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे रियल लाइफ बॉलीवुड सीन बताया।
राजस्थान पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी एक लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां कुख्यात बदमाश दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था। दयाशंकर, जो शहर के भीतरी इलाके का रहने वाला है, पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर बच निकलता था। हाल ही में जब पुलिस को उसके संभावित ठिकाने की सूचना मिली, तो टीम ने दबिश दी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई, तो वहां एक महिला साड़ी-ब्लाउज और घूंघट में बैठी मिली, जो इशारों में यह जताने की कोशिश कर रही थी कि 'दयाशंकर घर में नहीं है।' लेकिन पुलिस उसकी चाल समझ गई और पूछताछ के दौरान महिला के वेश में छिपे बदमाश को पकड़ लिया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान के जोधपुर जिले से एक फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया को पुलिस ने उसके ही घर से गिरफ्तार किया, लेकिन तब, जब वह महिला के भेष में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट डाले बैठा था। दयाशंकर, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है, पर मारपीट, लूट और धमकी जैसे कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले चार महीनों से फरार था और पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। बीते दिनों पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि दयाशंकर लंबे समय बाद अपने घर लौटा है और वहां महिला के वेश में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी।
घर में दाखिल होने पर पुलिस को एक साड़ी पहने महिला घूंघट में बैठी मिली, जो इशारों से समझाने लगी कि 'दयाशंकर घर पर नहीं है।' लेकिन पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। जब गहराई से जांच की गई, तो सच्चाई सामने आई यह महिला वास्तव में कोई और नहीं, बल्कि खुद फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर था। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और अब उससे गहन पूछताछ जारी है। पुराने मामलों की फिर से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी स्थानीय स्तर पर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी है।
दयाशंकर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक गंभीर मामला 15 फरवरी 2025 का है। इस दिन दयाशंकर और उसके साथियों ने 23 वर्षीय प्रिंस चावला पर हमला किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे दयाशंकर ने कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी। इस हमले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन तब से लेकर अब तक दयाशंकर फरार चल रहा था। दयाशंकर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सभी दर्ज मामलों की फाइल दोबारा खोल दी है, और अब उससे गहन पूछताछ जारी है। अधिकारी मानते हैं कि इस गिरफ्तारी से इलाके में गुंडा तत्वों पर लगाम कसने का एक मजबूत संदेश गया है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सीसीटीवी और मौके पर मौजूद लोगों के कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में उसका महिला वेश में बैठना और पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पूरी घटना देखी जा सकती है। लोग इसे देख हैरान हैं और पुलिस की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 18:27 IST